अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बारात की कार कैंची धाम के पास रतिघाट में करीब 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक टीचर गंभीर घायल हुआ है। सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में SDRF टीम घटनास्थल पहुंची। गहरी खाई, रात को अंधेरा होने और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद SDRF टीम ने पूरी तत्परता के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया। मृतकों की फोटो PHOTOS में देखिए पुलिस-SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन… अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए पूरा घटनाक्रम… शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे चारों
अल्मोड़ा से करीब साढ़े 6 बजे एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हवलबाग ब्लॉक के अध्यक्ष संजय बिष्ट, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हवलबाग ब्लॉक के महामंत्री सुरेंद्र भंडारी और शिक्षक मनोज कुमार शादी समारोह में शामिल होने के लिए हल्द्वानी जा रहे थे। कैंची धाम के पास रातिघाट में रात करीब 8:10 बजे सड़क पर बड़े पत्थर होने के कारण कार बेकाबू होकर 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन की मौत
हादसे में पुष्कर सिंह भैसोड़ा, संजय बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में शिक्षक मनोज कुमार गंभीर घायल हो गए। घायल शिक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ने फोन कर दी पुलिस को हादसे की जानकारी
हादसे के तुरंत बाद गाड़ी में पीछे बैठे घायल मनोज कुमार ने फोन कर पुलिस और SDRF को जानकारी दी और राहत व बचाव की मदद मांगी। रात करीब 8:40 बजे पुलिस और SDRF की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और खाई में फंसे लोगों को निकालने का कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने मृतकों और घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। घायल मनोज कुमार की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इलाके में शोक की लहर
चारों लोगों का 25 नवंबर को दिल्ली में प्रस्तावित OPS रैली में जाने का भी कार्यक्रम था। हादसे में तीनों मृतक अल्मोड़ा के शिक्षकीय और प्रशासनिक संगठनों से जुड़े महत्वपूर्ण पदाधिकारी थे। उनके निधन की खबर से शिक्षकों और स्थानीय समुदाय में गहरा शोक व्याप्त है।
https://ift.tt/VAvoNDR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply