बस्ती में एक फोटोग्राफर से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी एक टाटा नेक्सॉन कार में बैठाकर पीड़ित का कैमरा लेकर फरार हो गया। यह घटना 20 नवंबर को सुबह 11:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास हुई। पीड़ित फोटोग्राफर को उसके मित्र प्रवीन कुमार निवासी ग्राम मोहम्मदपुर, थाना वाल्टरगंज ने फोन कर बताया कि एक फोटो शूट का काम आया है और उसने पीड़ित का नंबर पार्टी को दे दिया है। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल पर फोन आया कि ग्राम सियरापार में एक मीटिंग की फोटोग्राफी करनी है और पार्टी पटेल चौराहा पंप पर खड़ी है। पीड़ित जब वहां पहुंचा, तो एक अज्ञात व्यक्ति मिला जिसने खुद को पार्टी बताया। आरोपी ने पीड़ित को अपनी सफेद टाटा नेक्सॉन कार में बैठा लिया। रास्ते में आरोपी ने कहा कि टोल प्लाजा से एक और व्यक्ति को लेना है। टोल प्लाजा से पहले एक चाय की दुकान के पास गाड़ी रोककर आरोपी ने पीड़ित से पानी लाने को कहा। पीड़ित जैसे ही दुकान से पानी लेकर लौटा, आरोपी कार सहित फरार हो चुका था। कार में पीड़ित का कैमरा भी रखा हुआ था। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और आरोपी की पहचान करने में जुटी है। कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया पूरा सामान बरामद कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/1VPGJet
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply