बेतिया शहर के भगवती नगर मोहल्ले में भतीजे की शादी समारोह में शामिल होने आई बुआ की हरिवाटिका चौक स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर के पीछे शनिवार को बस से कुचलकर मौत हो गई। मृतका बानुछापर थाना के हजमाटोला वार्ड संख्या-27 निवासी अशोक कुमार पांडेय की पत्नी सावित्री देवी(60) बताई गई है। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हालांकि घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना के अपर थानाध्यक्ष कंचन भास्कर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका के शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच में पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बारात निकलने से पहले खरीदारी करने गई थी अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है। बारात निकलने से पहले महिला बाइक से खरीदारी करने हरिवाटिका चौक पर आ रही थी। तभी बस स्टैंड की ओर से आ रही बस ने कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। भतीजे की शादी के लिए दिल्ली से आई थी परिजन ने बताया कि अशोक पत्नी के साथ दिल्ली नंदनगरी में रहते हैं। 20 नवंबर को वे सावित्री के साथ शहर के भगवतीनगर निवासी अपने साले मंदेश्वर मिश्र के बेटे गौरीशंकर मिश्र की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। शनिवार को बारात निकलने से पहले अशोक अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने के लिए हरिवाटिका चौक पर आए थे। खरीदारी कर मंदिर के पीछे सामन लेकर सावित्री बाइक पर बैठ रही थी, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने के कारण वह बाइक से गिर गई। तभी बस स्टैंड की ओर से आ रही तेज रफ्तार से बस ने कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। गाजे-बाजे के साथ निकली बारात परिजनों ने बताया कि अशोक मूलरुप से पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना के संग्रामपुर बडयरिया गांव के निवासी हैं। इनके तीन बेटे अनीस कुमार दिल्ली में, मनीष कुमार झारखंड में व आशीष कुमार उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहते हैं। बुआ की मौत की खबर दूल्हे गौरीशंकर को नहीं थी। गाजे-बाजे के साथ बारात पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा के गुरहनवा के लिए निकल गई।
https://ift.tt/LXialuY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply