सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के कुतुब खेड़ी गांव में शनिवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा टल गया। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह घटना गांव स्थित सरकारी स्कूल के पास मिंटू सहगल के घर पर हुई, जहां उनकी बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। रसोई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग भड़क उठी। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। आग लगने से दो सिलेंडरों में आग फैलने की आशंका बढ़ गई, जिससे तेज धमाके का खतरा पैदा हो गया। दहशत के कारण आसपास के घरों में रहने वाले परिवार भी अपने घरों से बाहर निकल आए। देर रात तक पूरे गांव में हड़कंप का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही गंगोह पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र को खाली कराया। इसी दौरान फायर सर्विस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सिलेंडरों में लगी आग को सफलतापूर्वक बुझाया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई व्यक्ति आग की चपेट में आया। पुलिस के अनुसार, त्वरित कार्रवाई के कारण भारी नुकसान होने से बच गया। ग्रामीणों ने इस घटना के बाद राहत की सांस ली। हालांकि, शादी वाले परिवार में देर रात तक दहशत का माहौल बना रहा। प्रशासन ने शादी आयोजकों को भविष्य में गैस सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी है।
https://ift.tt/A6OGB4j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply