पीलीभीत में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को उसके पति ने मायके जाकर ‘तीन तलाक’ दे दिया। इस मामले में सुनगढ़ी पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की ईदगाह काशीराम कॉलोनी निवासी मुस्कान का निकाह तीन साल पहले कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फीलखाना निवासी आसिफ से हुआ था। उनकी एक बेटी भी है। तहरीर के अनुसार, बेटी के जन्म के बाद से ही पति आसिफ, सास अफरोज जहां, जेठ दानिश, जेठानी अलीशा, निक्की और फईम ने मुस्कान से दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की मांग शुरू कर दी थी। दहेज देने से मना करने पर ससुराल वाले मुस्कान के साथ मारपीट करते थे। एक बार उसे कमरे में बंद करके डंडे से भी पीटा गया। विवाहिता ने यह भी बताया कि उसका जेठ उस पर बुरी नीयत रखता था। मायके वालों के समझाने के प्रयास भी ससुराल पक्ष पर बेअसर रहे। पीड़िता ने बताया कि 14 नवंबर 2025 को उसके पति ने मारपीट करते हुए उसे और उसकी बच्ची को ससुराल से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके आ गई। अगले ही दिन, 15 नवंबर की सुबह 8 बजे, उसका पति आसिफ मायके पहुंचा और मायके पक्ष के लोगों के सामने ही उसे तीन तलाक दे दिया। थाना अध्यक्ष नरेश त्यागी ने जानकारी दी कि मुस्कान की तहरीर के आधार पर पति आसिफ समेत सात लोगों के खिलाफ सुनगढ़ी थाने में दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक संबंधित धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/npefTdS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply