इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम तहसील तिराहे के पास इटावा की ओर से आ रहा 20 चक्का ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर जा घुसा। ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी 112 पुलिस वाहन और एक टाटा टिगोर कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस वाहन में बैठे सिपाही सुरेंद्र कुमार मौर्य (37) की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर चालक संतोष (20), निवासी फतेहपुर सीकरी (आगरा) नशे की हालत में वाहन चला रहा था। जैसे ही ट्रेलर का नियंत्रण बिगड़ा, चालक ट्रेलर से कूद गया, जिसके बाद ट्रेलर सीधे खड़ी गाड़ियों पर चढ़ गया। हादसे में चालक और 112 पुलिस वाहन पर तैनात सिपाही सुरेंद्र कुमार मौर्य (37), निवासी जसवंतनगर और सुधांशु (35) निवासी फर्रुखाबाद भी घायल हो गए। सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सिपाही सुरेंद्र कुमार मौर्य की मौत हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमल भाटी, उपनिरीक्षक मनीष कुमार, ललित चतुर्वेदी और सुभम वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया और क्षतिग्रस्त हिस्से को साफ कर यातायात बहाल कराया गया। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही इंसिडेंट मैनेजर सुनीत चौहान भी क्रेन और एम्बुलेंस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रेलर को हटाकर मार्ग को पूरी तरह साफ किया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। पुलिस ने ट्रेलर चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
https://ift.tt/GKIX2ta
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply