लखनऊ में रविवार को तड़के सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, दृश्यता लगभग 800 मीटर दर्ज की गई। दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंटने लगा, लेकिन आसमान में धुंध बनी रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा। शनिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा। यह सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा। अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम आर्द्रता 93 फीसदी और अधिकतम आर्द्रता 43 फीसदी रही। लालबाग और अलीगंज की हवा सबसे प्रदूषित शहर में एयर क्वालिटी का स्तर सुबह से मॉडरेट स्थिति में है। 6 मॉनिटरिंग स्टेशनों का औसत AQI 191 रहा। लालबाग 258 और अलीगंज 219 के साथ में सबसे खराब इलाके रहे। अंबेडकर यूनिवर्सिटी 193, गोमतीनगर 180, तालकटोरा 183 और कुकरैल का AQI 112 दर्ज किया गया। यहां एयर क्वालिटी का स्तर मॉडरेट स्थिति में यलो जोन में रहा। शनिवार शाम 4 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक लखनऊ का औसत AQI 192 के साथ मॉडरेट स्थिति में रहा था। लखनऊ में अब गिरेगा पारा लखनऊ समेत प्रदेश में ठंडी पछुआ और उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के असर से तापमान में एक बार फिर गिरावट का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों के दौरान रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे ठंड का असर बढ़ेगा। मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल कोई सक्रिय मौसम तंत्र नहीं है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में हवा की दिशा और रफ्तार में आए बदलाव के कारण अचानक तापमान में बढ़त हो गई थी। अब पछुआ हवाओं के दोबारा सक्रिय होने से हवा में नमी कम होगी और मौसम ठंडा होने लगेगा। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे के साथ कहीं-कहीं घना कोहरा पड़ने की संभावना बनी हुई है।
https://ift.tt/4SLQCuX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply