DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दिल्ली ब्लास्ट- उमर को जमात से मिले थे 40 लाख:हिसाब गड़बड़ हुआ तो उमर-मुजम्मिल झगड़े; फरीदाबाद में पुलिस ने मस्जिद, घर, होटल, गोदाम खंगाले

दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट में शामिल सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल के बीच 40 लाख रुपए का फाइनेंशियल झगड़ा भी इस टेरर मॉड्यूल का एक फैक्टर था। जमात से मिली फंडिंग से सामान खरीदने पर हुए खर्च को लेकर दोनों आमने-सामने आए थे। NIA टीम यूनिवर्सिटी के पास की मस्जिद के मौलवी इश्तियाक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसे ही जमात के जरिए कई लाख रुपए मिले थे, जिसका इस्तेमाल मुजम्मिल ने ब्लास्ट के लिए सामान खरीदने में किया था। सूत्रों के मुताबिक इन्हीं पैसों में हेरफेर को लेकर मुजम्मिल और उमर के बीच तनाव था। इधर, फरीदाबाद में पुलिस ने धौज गांव समेत 4 थाना क्षेत्रों में शनिवार को सर्च अभियान चलाया। पुलिस टीम ने दिनभर मस्जिदों, दुकानों, होटलों, घरों व गोदामों में चेकिंग की। हर आतंकी का अलग हैंडलर, मल्टी लेयर चेन में की प्लानिंग इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया मॉड्यूल का हर आरोपी एक अलग हैंडलर को रिपोर्ट कर रहा था। मुजम्मिल का हैंडलर अलग था, जबकि ब्लास्ट करने वाला उमर दूसरे हैंडलर को रिपोर्ट कर रहा था। दो खास हैंडलर मंसूर और हाशिम एक सीनियर हैंडलर इब्राहिम के अंडर काम कर रहे थे, जो मॉड्यूल की पूरी एक्टिविटीज को सुपरवाइज कर रहा था। ये सभी हैंडलर लेयर्स में काम कर रहे थे। आरोपी की NIA हेडक्वार्टर में वकील से मिलने की अर्जी मंजूर दिल्ली की एक कोर्ट ने शनिवार को लाल किला ब्लास्ट केस के आरोपी जसीर बिलाल वानी की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) हेडक्वार्टर में अपने वकील से मिलने की अर्जी मंजूर कर ली, कोर्ट के सूत्रों ने बताया। उन्होंने बताया कि पटियाला हाउस कोर्ट की प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट और सेशंस जज अंजू बजाज चांदना ने अर्जी मंजूर की। शुक्रवार को, दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपी की अर्जी मंजूर करने का ऑर्डर देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि वह ट्रायल कोर्ट द्वारा उसकी अर्जी खारिज करने का कोई ऑर्डर नहीं दिखा सका। कश्मीर पुलिस ने AK-47 खरीदने वाले इलेक्ट्रिशियन को उठाया जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने शनिवार को ‘टेरर मॉड्यूल’ केस में श्रीनगर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शहर के बटमालू इलाके के निवासी तुफैल नियाज भट के रूप में हुई है। नियाज भट इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करता था। GMC श्रीनगर में MBBS की पढ़ाई करते समय उमर और नियाज बटमालू में एक ही जगह किराएदार के तौर पर रहते थे। नियाज ने डॉ. अदील अहमद राथर के लिए 6.5 लाख में AK-47 राइफल खरीदी थी। यही राइफल 8 नवंबर को दिल्ली ब्लास्ट से दो दिन पहले अनंतनाग में डॉक्टर के लॉकर रूम से बरामद हुई थी। स्टूडेंटस के परिजन पढ़ाई को लेकर परेशान दिल्ली ब्लास्ट से अल-फलाह यूनिवर्सिटी के तार जुड़ने के कारण यहां पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। शनिवार को अलग-अलग राज्यों से 26 से ज्यादा पेरेंट्स अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंचे। इन लोगों ने वाइस चांसलर को पत्र लिखा है। इसमें यूनिवर्सिटी की मान्यता को लेकर चिंता जाहिर की है। कॉलेज में फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने बताया कि यूनिवर्सिटी में क्लास चल रही हैं। अंदर का माहौल शांत है। शनिवार को यूनिवर्सिटी में हाफ-डे था। ऐसे में पास रहने वाला स्टाफ और छात्र अपने घर चले गए।


https://ift.tt/67kVePS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *