बाराबंकी में महादेवा महोत्सव की शनिवार रात संगीतमय रही। भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह ने अपनी प्रस्तुतियों से हजारों श्रोताओं को देर रात तक मंत्रमुग्ध कर दिया। पंडाल दर्शकों से खचाखच भर गया और बाहर तक भीड़ उमड़ पड़ी। मंच पर आते ही अक्षरा सिंह ने शिव स्तुति और हनुमान भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके भक्ति गीतों ने लोधेश्वर महादेव परिसर में आध्यात्मिक वातावरण निर्मित किया। इस दौरान महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में विशेष उत्साह देखा गया। इसके बाद उन्होंने लोकप्रिय भोजपुरी लोकगीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर पंडाल तालियों और हूटिंग से गूंज उठा। “तू लौंग मैं लाची”, “तेरे पीछे आ गवाची” और “बाली करके इशारा बुलावे सजना” जैसे गीतों पर दर्शक झूमते रहे। दर्शकों में सबसे अधिक उत्साह तब दिखा जब अक्षरा सिंह ने अपना सुपरहिट गीत “सइयां जी के वेट से बुलेट करे ठांय-ठांय” पेश किया। इस गीत पर दर्शक मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर संगीत के साथ थिरकते रहे। देखें 4 तस्वीरें… मंच पर अक्षरा सिंह के साथ अंकुर सिंह, आयुष राजपूत, हेमंत, अरुण, माही शर्मा, रोहित, वर्तिका सिंह, तनु सिंह, निशा कुमारी और आराध्या जैसे कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुतियां दीं। गायक अलबेला ने भी अपनी सहभागिता से कार्यक्रम में मनोरंजन का नया रंग भरा। पंडाल भर जाने के बाद भी लोग बाहर खड़े होकर कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। कई परिवार रातभर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे, जिससे यह संगीतमय रात महोत्सव की यादगार बन गई। कार्यक्रम का संयोजन त्रिदेव म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर अमित तिवारी ने किया। उनकी टीम ने मंच संचालन, लाइटिंग, कलाकार समन्वय और प्रस्तुति क्रम को सफलतापूर्वक संभाला।
https://ift.tt/rWHs5RC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply