हरदोई में लोनार थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सीएचसी बावन में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके पास से 29 हजार रुपये नकद, अवैध असलहे और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई 17 नवंबर को हुई एक चोरी की घटना से जुड़ी है। वादी रमेश सिंह ने लोनार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जगदीशपुर से लौटते समय एक ई-रिक्शा में उनकी जेब काटकर नकदी चुरा ली गई थी। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत लोनार पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मोटरसाइकिल से एक और चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर नेवादा रोड पर चेकिंग शुरू की गई। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगा और अनियंत्रित होकर गिर गया। पीछा करने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों, अनील नट और दीपक नट उर्फ दीपू के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) के निनाऊआ के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 29,000 रुपये नकद, दो 315 बोर के तमंचे, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस जांच में सामने आया है कि इन पर बुलंदशहर, फर्रुखाबाद और कन्नौज में चोरी, लूट, गैंगस्टर और अवैध हथियारों से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं। सीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी बेहद शातिर हैं और कई जिलों में सक्रिय थे। उनके खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/KMfCJy1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply