DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

1300 मौजा में सर्वे, अभी तक 113 की ही सीमाओं का हो सका सत्यापन

गांव से बाहर रहने वाले वेबसाइट https://ift.tt/PtDodN0 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। अंचल कैंप में ऑफलाइन आवेदन जमा करने की भी सुविधा है। विधानसभा चुनाव के बाद जमीन सर्वे का काम तेज होगा। पटना जिले में अभी तक 10,50,566 लोगों ने फॉर्म भरा है। अभी 3 लाख से अधिक आवेदन आने की उम्मीद है। पंचायतों में तैनात सर्वे अमीन को घर-घर जाकर जागरूक करने का निर्देश दिया गया है, ताकि लोग जल्द आवेदन कर दें। दस्तावेज में कोई कमी होगी तो सर्वे अधिकारी अंचल कार्यालय से मंगाकर सर्वे का काम पूरा करेंगे। अभी तक जिले के 113 मौजों की सीमा का सत्यापन कर त्रिसीमाना को लॉक किया गया है। त्रिसीमाना का मतलब तीन मौजों की सीमा के मिलने वाला बिंदु है। कैडस्ट्रल सर्वे (वर्ष 1890 से 1920) के अनुसार पटना जिले के 1300 राजस्व ग्राम में 13,85,842 जमाबंदी और 15,75,314 खेसरा हैं। इसमें चार गुनी तक बढ़ोतरी संभव है। कारण, परिवारों की संख्या बढ़ी है। पटना जिले में अब राजस्व ग्राम की संख्या 1511 है। इनमें 41 राजस्व ग्राम टोपो लैंड, जबकि 170 नगर निकाय का हिस्सा हैं। इस कारण 211 राजस्व ग्राम को सर्वे से मुक्त रखा गया है। वर्तमान में जिले के 1300 मौजा में सर्वे चल रहा है। जमीन सर्वे से फायदा बंदोबस्त पदाधिकारी सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय नीरज कुमार सेठ ने पटना जिले के लोगों से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है, वे शिविर कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। जमीन सर्वे का सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा। पूर्वजों के नाम वाली जमीन वर्तमान लोगों के नाम पर होगा। यानी, खाताधारक का नाम बदल जाएगा। जो लोग अभी तक फॉर्म नहीं भरे हैं, वे जल्द से जल्द भरें। इससे सर्वे कार्य को सुचारू रूप से करने में मदद मिलेगी। आवेदन भरने में असमर्थ लोगों की मदद अमीन द्वारा की जाएगी। केवल पपत्र-2 यानी स्व-घोषणा पत्र के साथ वंशावली देनी है। इसके अलावा आपके पास जमीन से संबंधित जो भी साक्ष्य उपलब्ध है, उसकी फोटोकॉपी जमा करनी है। 7 मशीनों से चल रहा काम, 23 चाहिए जिला बंदोबस्त कार्यालय को अबतक 7 इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन (ईटीएस) मिले हैं। जबकि, जरूरत प्रत्येक अंचल में एक-एक ईटीएस की है। 23 ईटीएस मिलने पर राजस्व ग्राम के सीमा सत्यापन का कार्य तेजी से होगा। इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है। अबतक 113 राजस्व ग्राम का सीमा सत्यापन कर त्रिसीमाना को लॉक किया गया। अभी 1,179 राजस्व ग्राम के मौजा का सीमा सत्यापन कर त्रिसीमाना लॉक करना है। इस मशीन में जीपीएस लगा रहता है। मशीन को मापी करने वाले खेत के किनारे खड़ा करना होता है। इस मशीन के प्रिज्म का बटन दबाते ही किरणें निकलती है। इस प्रिज्म के माध्यम से दूरी रिकॉर्ड होती है। इससे विवाद को रोकने में मदद मिलेगी। विशेष परिस्थिति में कड़ी का उपयोग किया जा रहा है। इनका सर्वे सरकार के नाम पर होगा अबतक 10.50 लाख लोगों ने फॉर्म भरा, ऑनलाइन भरने की भी सुविधा


https://ift.tt/sfAE0kK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *