DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में 6 करोड़ की जालसाजी:शेयर मार्केट और सोना निवेश के नाम पर ली रकम, ट्रेडिंग कंपनी बंद कर भागे जालसाज

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में झारखंड के एक व्यक्ति से शेयर मार्केट और सोना में निवेश कराने के नाम पर 6 करोड़ रुपये की जालसाजी की गई। जालसाजों ने ट्रेडिंग कंपनी खोलकर लोगों का विश्वास जीता। कुछ समय तक मुनाफा भी दिया, लेकिन बड़ी रकम निवेश होते ही कंपनी बंद कर भाग निकले। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर गुलरिहा थाने की पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झारखंड के पूर्वी सिंह भूमि अर्बन एंक्लेव हुरलुंग निवासी शशि शेखर ने बताया कि वर्ष 2023 में जमशेदपुर निवासी सोनी सहगल और विनोद कुमार ने उनकी मुलाकात ट्रेड आस्था इंफ्रा प्रमोटर्स और वीएस टेक्नोलॉजी के संचालकों से कराई। संचालकों में गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र के करीमनगर निवासी विश्वजीत श्रीवास्तव, कुशीनगर के तमकुहीराज निवासी सोनू गुप्ता, कुशीनगर के तमकुहीराज अहतमाली निवासी हरिकेश का नाम शामिल है। आरोप है कि संचालकों ने शेयर मार्केट और सोना निवेश पर अधिक मुनाफा देने का लालच देकर उनसे कुल छह करोड़ रुपये अपनी कंपनी के खातों में ऑनलाइन और कैश के माध्यम से जमा कराए। विश्वास पैदा करने के लिए नवंबर 2024 तक उन्हें कुछ मुनाफा देते भी रहे, लेकिन जब निवेश की रकम बढ़ गई तो मुनाफा देना बंद कर दिया।
रकम वापस मांगने पर जालसाजों फरवरी 2025 तक पैसे लौटाने का वादा किया गया। इस भरोसे में वह कई बार लखनऊ स्थित कंपनी ऑफिस तक गया, पर बाद में पता चला कि आरोपियों ने गोरखपुर की ज्वेलरी शॉप, लखनऊ और जमशेदपुर के ऑफिस समेत अपनी सभी शाखाएं बंद कर दीं और लापता हो गए। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि जमशेदपुर के सैकड़ों लोगों को भी इसी तरह झांसा देकर करोड़ों रुपये निवेश कराए हैं। शशि शेखर ने एसएसपी और डीआईजी को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। आदेश के बाद गुलरिहा पुलिस ने शुक्रवार को पांचों आरोपियों के विरुद्ध विश्वास में लेकर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


https://ift.tt/MY06B9n

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *