हरदोई शहर के सिटी पावर हाउस पर 23 नवंबर को महत्वपूर्ण तकनीकी कार्य प्रस्तावित है। यहां वीसीवी और सीबी कंट्रोल पैनल स्थापित किए जाएंगे, जिसके चलते रविवार, 23 नवंबर को शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। विद्युत वितरण उपखंड प्रथम के एसडीओ के अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चार घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में बिजली बीच-बीच में कट सकती है या पूरी तरह बंद रह सकती है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य पावर हाउस की क्षमता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक है, जिससे आगे उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति मिल सके। एसडीओ ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय में सहयोग बनाए रखें और जरूरत होने पर वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।
https://ift.tt/WPSRIzJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply