DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:कश्मीर में हुई दिल्ली ब्लास्ट की प्लानिंग, ब्रजभूषण बोले- 2029 में चुनाव लड़ूंगा; सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही एनकाउंटर

नमस्कार, कल की सबसे बड़ी खबर दिल्ली ब्लास्ट को लेकर है, जिसकी प्लानिंग कश्मीर में बनी। वहीं, दूसरी खबर ब्रजभूषण शरण सिंह के बयान पर है। उन्होंने कहा कि मैं 2029 में जरूर चुनाव लड़ूंगा। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. कश्मीर में बनी दिल्ली ब्लास्ट की प्लानिंग, अल-फलाह यूनिवर्सिटी तैयारी और नूंह को छिपने के लिए चुना फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉ. मुजम्मिल और शाहीन सईद NIA की गिरफ्त में हैं, जबकि डॉ. उमर ने 10 नवंबर को दिल्ली ब्लास्ट में खुद को उड़ा लिया था। जांच एजेंसियों के मुताबिक दिल्ली ब्लास्ट की प्लानिंग कश्मीर में हुई और ऑपरेशन सेंटर फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी थी। आतंकियों ने छिपने के लिए लोकेशन नूंह को सिलेक्ट किया था। जांच टीम ने टेरर मॉड्यूल के संपर्क में आए 1,000 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। देश के कई शहरों में सुसाइड बॉम्बर, ड्रोन अटैक की तैयारी थी। मामले में अब तक 6 आरोपी पकड़े गए हैं। श्रीनगर में एक और आरोपी गिरफ्तार: जांच एजेंसियों ने ब्लास्ट से जुड़े एक बड़े आतंकी नेटवर्क को पकड़ लिया है। हर आरोपी अलग-अलग हैंडलर से निर्देश ले रहा था। मॉड्यूल को एक सीनियर हैंडलर इब्राहिम कंट्रोल कर रहा था, जिसके नीचे मंसूर और हाशिम जैसे हैंडलर काम करते थे।वहीं, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से तुफेल नियाज भट को टेरर मॉड्यूल केस में गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी खबर… 2. सम्राट के गृहमंत्री बनते ही एक्शन शुरू, बेगूसराय में एनकाउंटर, हत्या के आरोपी को बिहार पुलिस ने गोली मारी बिहार में नई सरकार बनते ही पुलिस एक्शन में आ गई। बेगूसराय में STF और जिला पुलिस ने मर्डर के आरोपी शिवदत्त राय को एनकाउंटर में घायल किया। वह STF पर फायरिंग कर रहा था। उसके पास से हथियार और कैश मिले। शिवदत्त का इलाज पुलिस हिरासत में चल रहा है। गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अपराधियों के लिए जगह नहीं। शिवदत्त पर हत्या का आरोप: 2022 में बेगूसराय के धनकौल पंचायत में सरपंच मीना देवी के घर पर हुए हमले में उनके छोटे बेटे अवनीश की हत्या हो गई थी और बड़ा बेटा रजनीश घायल हुआ था। लूट के विरोध में गोलीबारी हुई थी। मामले में शिवदत्त राय और उसके गिरोह पर FIR हुई थी। पढ़ें पूरी खबर… 3. बृजभूषण बोले- 2029 का चुनाव जरूर लड़ूंगा, BJP टिकट नहीं देगी तो पैदल लड़ेंगे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 2029 के लोकसभा चुनाव में उतरने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा- 2029 का चुनाव जरूर लड़ेंगे। भाजपा लड़ाएगी तो लड़ेंगे, वरना पैदल लड़ जाएंगे। बृजभूषण के 2029 चुनाव लड़ने वाले दो बयान सामने आए हैं। पहला बयान इंटरव्यू में…
बृजभूषण शरण सिंह ने अपने आवास पर दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था- 2027 में तो नहीं, लेकिन 2029 का चुनाव जरूर लडूंगा। पूर्व सांसद ने कहा कि मैं भाजपा में हूं और रहूंगा। मेरे परिवार में 3 लोग भाजपा से ही राजनेता हैं। मेरी आत्मा अभी भी भाजपा में ही बसती है। दूसरा बयान गोंडा में दिया
शनिवार को गोंडा के पस्का कस्बे में एक शादी समारोह में पहुंचे बृजभूषण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भले ही उन्हें निर्दलीय लड़ना पड़े, लेकिन वो 2029 में चुनाव जरूर लड़ेंगे। दरअसल, यौन शोषण के आरोपों के बाद 2024 लोकसभा चुनावों में बृजभूषण का टिकट कट गया था। भाजपा ने उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया था। पढ़ें पूरी खबर… 4. दिल्ली में पकड़े गए पाकिस्तान से भेजे हथियार, लॉरेंस-गोगी जैसे गैंगस्टरों को सप्लाई करते थे दिल्ली पुलिस ने ISI से जुड़े इंटरनेशनल हथियार तस्कर नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। चार तस्कर रोहिणी से गिरफ्तार किए गए, जो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हाईटेक हथियार मंगाते थे। फिर लॉरेंस और गोगी गैंग को सप्लाई करते थे। पुलिस ने 10 पिस्टल और 92 कारतूस बरामद किए। यह रैकेट पाकिस्तान से ऑपरेट होता था और हवाला के जरिए पैसा भेजा जाता था। हथियार ड्रोन के जरिए भेजे जाते थे: पुलिस के मुताबिक, हथियारों का रैकेट पाकिस्तान से चल रहा था। तुर्किये और चीन से हथियार पाकिस्तान पहुंचते, फिर ड्रोन से पंजाब में गिराए जाते थे। वहां से यूपी-पंजाब के तस्कर इन्हें दिल्ली और आसपास के राज्यों तक पहुंचाते थे। ये हथियार लॉरेंस, बंबिहा, गोगी और हिमांशु भाऊ गैंग को सप्लाई होते थे। पैसा पाकिस्तान को हवाला से भेजा जाता था। पढ़ें पूरी खबर… 5. G20 समिट में मेलोनी से मिले मोदी, ब्राजीली राष्ट्रपति डि-सिल्वा को गले लगाया; कहा- पुराने डेवलपमेंट मॉडल ने रिसोर्स छीने PM मोदी ने जोहान्सबर्ग में G20 समिट के दौरान इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी समेत कई नेताओं से मुलाकात की और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को गले लगाया। पहले सत्र में PM मोदी ने कहा पुराने डेवलपमेंट मॉडल ने संसाधन छीने हैं, इसलिए नए मॉडल की जरूरत है। वहीं, दूसरे सत्र में उन्होंने जलवायु परिवर्तन, G20 सैटेलाइट डेटा साझेदारी और डिजास्टर जोखिम कम करने पर बात की। ट्रम्प समिट में नहीं आए: अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा ने 2026 की अध्यक्षता किसी ‘खाली कुर्सी’ को सौंपने की बात कही है। अगले साल 2026 में G20 की अध्यक्षता अमेरिका को मिलनी है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प इस समिट में भाग नहीं ले रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… 6. तौकीर रजा के करीबी की बिल्डिंग पलभर में ढहाई, बरेली में 25 करोड़ की मार्केट पर चला बुलडोजर बरेली हिंसा के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी की मार्केट और मैरिज हॉल पर बुलडोजर चला। तौकीर के खास कहे जाने वाले मोहम्मद आरिफ की 25 करोड़ कीमत की 2 इमारतों पर शनिवार दोपहर एक साथ बुलडोजर एक्शन हुआ। इलाके में सुरक्षा को देखते हुए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी और पीएसी तैनात रही। सबसे पहले बुलडोजर जगतपुर की दो मंजिला इमारत को ध्वस्त करने पहुंचा। 2 साल पहले बनी बिल्डिंग में 16 दुकानें थीं। इसकी कुल कीमत 5 करोड़ बताई जा रही। आरिफ के पीलीभीत रोड पर बने परिसर पर भी बुलडोजर चला। इसमें मैरिज हॉल फ्लोरा गार्डन, पीटर इंग्लैंड का आउटलेट और कई दुकानें हैं। इसकी कीमत 20 करोड़ बताई जा रही। हालांकि, शाम 6 बजे तक बिल्डिंग गिराई नहीं जा सकी। इसके बाद रविवार सुबह कार्रवाई शुरू होगी। तौकीर पर 10 मुकदमे दर्ज तौकीर रजा पर बरेली में 26 सितंबर की हिंसा का मास्टरमाइंड होने का आरोप है। पुलिस ने अब तक 10 मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें हत्या की साजिश, भीड़ को उकसाने, पुलिस पर हमले और पेट्रोल बम फेंकने, लूटपाट करने, दंगा कराने जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर… 7. बर्फ से ढका बद्रीनाथ धाम, उत्तराखंड में जमने लगी झील, राजस्थान में सर्दी से थोड़ी राहत उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है। उत्तराखंड के चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम, बर्फ की सफेद चादर से ढंक गया है। यहां का तापमान माइनस 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। चमोली जिले की ही शेषनेत्र झील भी जम गई है। वहीं, 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित पिथौरागढ़ का आदि कैलाश में भी बर्फबारी हुई। इससे इलाके की सभी झीलें जम गई हैं। दिल्ली-NCR में प्रदूषण से जुड़े नियम बदले: दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP नियमों को और सख्त कर दिया गया है। अब जो नियम पहले AQI 450+ पर लागू होते थे, वे AQI 401–450 पर ही लागू होंगे। इसमें सरकारी, निजी और नगर निगम दफ्तरों में सिर्फ 50% स्टाफ बुलाना और बाकी को वर्क-फ्रॉम-होम देना शामिल है। शनिवार सुबह दिल्ली-NCR का AQI 360 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में है। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… ट्रेन में इलेक्ट्रिक केतली में चाय-नूडल्स बनाए ट्रेन के एसी कोच में एक महिला ने इलेक्ट्रिक केतली में नूडल्स और 10-15 लोगों की चाय बनाई। वीडियो वायरल होने पर लोगों ने सुरक्षा को लेकर नाराजगी जताई। सेंट्रल रेलवे ने CCTV और ट्रैवल डिटेल्स से महिला को ढूंढ रही है। रेलवे ने इसे यात्रियों की जान से खिलवाड़ बताया और कार्रवाई की बात कही। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज कर्क राशि वालों को मुश्किलों के बावजूद कामयाबी मिलेगी। तुला राशि वालों के नए काम की शुरुआत होने के योग हैं। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…


https://ift.tt/OyNcZ9s

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *