भास्कर न्यूज | कटिहार त्योहारी और शीतकालीन सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्रूगढ़-कोलकाता-डि ब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 05932/05931 की सेवा को मौजूदा दिन, समय-सारणी और ठहराव में बिना किसी बदलाव के दो-दो अतिरिक्त ट्रिप तक बढ़ाया गया है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 05932 (डिब्रूगढ़–कोलकाता), जो हर शनिवार शाम 5 बजे डिब्रूगढ़ से चलकर सोमवार तड़के 12:30 बजे कोलकाता पहुंचती है, इसे अब 22 और 29 नवंबर को भी संचालित किया जाएगा।जबकि वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05931 (कोलकाता–डिब्रूगढ़), जो हर सोमवार रात 2:30 बजे कोलकाता से रवाना होकर मंगलवार सुबह 6:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचती है, इसे 24 नवंबर और 1 दिसंबर 2025 को चलाने की अनुमति दी गई है। रेलवे के इस फैसले से इस रूट पर यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ कम होगी और अन्य नियमित ट्रेनों की लंबी प्रतीक्षा सूची में फंसे यात्रियों को राहत मिलेगी।
https://ift.tt/sfAE0kK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply