मुजफ्फरपुर| महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से डाक विभाग ने मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के सभी जिलों में ‘महिला सम्मान बचत योजना’ शुरू कर दी है। इस योजना के तहत महिलाएं न्यूनतम 1,000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकती हैं और सुरक्षित बचत के साथ वित्तीय सुरक्षा प्राप्त कर सकती हैं। इसमें जमा राशि पर तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा और निवेश के एक वर्ष पूरे होने के बाद 40 प्रतिशत राशि आंशिक रूप से निकाली जा सकती है। केंद्र सरकार की यह पहल ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए आकस्मिक परिस्थितियों में महत्वपूर्ण सहारा साबित होगी। योजना में निवेश करने वाली महिलाएं केवल दो वर्ष में ब्याज सहित लगभग 2 लाख 27 हजार रुपए तक कमा सकती हैं। डाकघर के अधिकारियों के अनुसार, इसका मतलब है कि महिलाएं सुरक्षित निवेश के साथ ‘लखपति’ बन सकती हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज़ के साथ निकटतम डाकघर में खाता खोलना होगा। नाबालिग लड़कियों के लिए भी खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है। सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से अन्य छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में भी वृद्धि की है, जिसका लाभ किसानों, व्यापारियों को मिलेगा।
https://ift.tt/sfAE0kK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply