सिटी रिपोर्टर|मुजफ्फरपुर सरैया के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण लिंग जांच और अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड संचालन का गंभीर आरोप लगाकर सीएस को आवेदन दिया गया है। लिखित शिकायत दोकरा गांव निवासी ममता कुमारी ने दी है। शिकायत में बताया गया है कि वह सरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में परामर्श के लिए गई थीं, जहां डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी गई। इसके बाद अस्पताल परिसर में मौजूद एक व्यक्ति उन्हें उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, सेंटर के संचालक ने उन्हें भ्रूण लिंग जांच करने का प्रलोभन दिया। वहां मौजूद कई गर्भवती महिलाओं के बीच खुलकर चर्चा हो रही थी कि कई महिलाएं वहीं लिंग निर्धारण कराती हैं। जब पीड़िता ने डॉक्टर से पूछा कि लड़की होने पर क्या होता है, तो आरोप है कि उन्होंने खुले तौर पर कहा कि “मेरा दूसरी क्लीनिक है। जहां एक सरैया सीएचसी के एक स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भपात करा दिया जाता है। उसने शिकायत में बताया कि आसपास की दुकानों से जानकारी लेने पर पता चला कि अल्ट्रासाउंड सेंटर में फर्जी डॉक्टर है और सेंटर अपंजीकृत है। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि प्रशासन कई बार इस सेंटर को सील कर चुका है, लेकिन नया नाम देकर फिर से सेंटर खोल लेता है।
https://ift.tt/sfAE0kK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply