क्राइम रिपोर्टर|मुजफ्फरपुर करिश्मा अजीज नाम के एक्स हैंडल यूजर पर बिहार-उत्तराखंड में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब उसके पोस्ट दिल्ली-मुंबई से लेकर दुबई तक शेयर हो रहे हैं। शनिवार की सुबह युवती ने एक नया पोस्ट डालकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। दावा किया कि मेरी गिरफ्तारी की जो तस्वीरें वायरल हैं, वह एआई से बनाई गई हैं… मैं बिल्कुल आजाद हूं। इस पोस्ट ने कुछ ही मिनटों में हजारों व्यूज बटोरे और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। लोग उसकी पोस्ट शेयर कर मुजफ्फरपुर पुलिस के एक्स हैंडल को लगातार टैग कर रहे हैं। साथ ही एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर #ActionOnKarishma का हैशटैग ट्रेंड करा रहे हैं। हजारों यूजर्स ने पुलिस को टैग कर उसके अकाउंट को बंद करने की मांग की। कई लोगों ने उसके पासपोर्ट वाले पुराने पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी साझा किए। गौरतलब है कि यूजर पर बिहार में नेपाल जैसा जेन-जी विरोध प्रदर्शन भड़काने का केस दर्ज िकया गया है। जिला साइबर सेल ने करिश्मा के एक्स अकाउंट को लेकर मेटा को विस्तृत तकनीकी अनुरोध भेजा है। मेटा से आधिकारिक रिप्लाई मिलते ही उसके सभी अकाउंट्स को डिएक्टिवेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि आईडी की लगातार मॉनिटरिंग कर यूजर की जानकारी जुटाई रही है। उसे वॉच लिस्ट में भी शामिल किया गया है। 14 अक्टूबर को करिश्मा ने अपने पासपोर्ट का फोटो पोस्ट कर लिखा था कि अब मैं पूरी दुनिया घुमूंगी। इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद ही पासपोर्ट वाली तस्वीर डिलीट कर दी गई थी। जांच टीम यह पता लगा रही है कि क्या वह देश से बाहर गई थी या यह पोस्ट केवल भ्रम फैलाने के लिए पोस्ट किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि करिश्मा ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद कई विवादित पोस्ट किए थे। इन पोस्ट में न केवल गलत जानकारी दी गई थी। पिछले 48 घंटे में उसके कंटेंट पर कई राज्यों से लोगों ने कमेंट और शेयर किया है। पासपोर्ट की फोटो डिलीट किया
https://ift.tt/sfAE0kK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply