DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ट्रैक्टर चोरी मामले में फरार पांडव गिरफ्तार

फुल्लीडुमर | फुल्लीडुमर पुलिस ने थाना क्षेत्र के चार गैर जमानत वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है। गिरफ्तार वारंटियों में राजवाड़ा गांव के रंजन मांझी, नगरडीह गांव के फोटो पंजियारा, चुनचुन पंजियारा एवं टैंगपाजा गांव के छठ्ठू तांती है। चारों की गिरफ्तारी थानाध्यक्ष ने एसआई मनीष कुमार सिंह एवं सशस्त्र बलों के साथ सभी के घर पर छापेमारी कर की। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी वारंटियों का फुल्लीडुमर सीएससी में मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया। फुल्लीडुमर | फुल्लीडुमर बाजार के मुकेश चौधरी की पत्नी रेणु देवी को उसके ही पड़ोसी रामदेव चौधरी एवं उसकी पत्नी रीता देवी ने कुआं से पानी भरने के विवाद में मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी महिला का इलाज फुल्लीडुमर सीएससी में किया गया। जख्मी पीड़िता के हाथ सहित शरीर के कई हिस्से में जख्म है।इलाज के बाद पीड़िता ने फुल्लीडुमर थाने में दोषी के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। रेणु देवी ने बताया कि वह बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है। पति परदेश में मजदूरी करते हैं। उसके पड़ोसी बराबर किसी न किसी बहाने उसके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करते रहता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रजौन | नवादा पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी नवादा बाजार निवासी पांडव चौधरी है, जो 2023 में सकहारा गांव से हुए ट्रैक्टर चोरी मामले में नामजद था। जानकारी के अनुसार घटना के बाद से ही नवादा बाजार निवासी पांडव चौधरी फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नवादा बाजार में छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पांडव चौधरी के खिलाफ ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा दर्ज है और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। जमुई | मोहनपुर में गलती से छात्रा ने सिरप समझकर शनिवार को कीटनाशक दवा पी लिया। जिसके बाद युवती की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पीड़ित युवती की पहचान मोहनपुर निवासी मनोहर प्रसाद की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गई है। परियों ने बताया कि खुशबू को खांसी था और पास में कीटनाशक दवा जो की खेतों में छिड़कने वाला था वह भी बोतल में रखा था अंधेरा होने के कारण वह खांसी का सिरप समझकर पी ली। धोरैया| धोरैया प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन में शनिवार को भूमि विवाद के मामलों के त्वरित समाधान के लिए जनता दरबार लगाया गया। सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस दरबार में कुल तीन आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनमें सभी आवेदन धोरैया थाना क्षेत्र से आए। पूर्व के एक मामले का निष्पादन कर दिया गया, जबकि प्राप्त तीन आवेदन की जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है। धनकुंड थाना क्षेत्र से कोई नया आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।जनता दरबार में धोरैया एवं धनकुंड थाना के पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बांका | बांका के जदयू नेता ई निर्मल कुमार पटना में शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की। इस अवसर पर जदयू नेता ई निर्मल कुमार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बुके देकर उनको सम्मान दिया। साथ ही साथ एनडीए की प्रचंड जीत पर बधाई भी दी। इस अवसर पर जदयू नेता ई निर्मल कुमार ने बताया कि वे इस बात से ज्यादा खुश है कि अब राज्य में विकास की गंगा तेजी से बहेगी। जो विकास कार्य अधूरे थे, उसे अच्छे तरीके से पूरा किया जाएगा। वहीं गृह मंत्रालय मिलने से अब अपराधियों की बिहार में खैर नहीं होगी। वहीं जदयू नेता डिप्टी सीएम से बांका के विकास कार्य को लेकर भी बात की। बांका | जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा 21 नवंबर 2025 से 12 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस पखवाड़े का उद्देश्य परिवार नियोजन कार्यक्रम को और सुदृढ़ बनाना और पुरुष सहभागिता को बढ़ावा देना है। सिविल सर्जन डॉक्टर लक्ष्मण पंडित ने बताया की प्रत्येक वर्ष ये पखवाड़ा मनाया जाता है।उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन न केवल जनसंख्या स्थिरीकरण का साधन है, बल्कि यह स्वस्थ परिवार सुखी परिवार में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन की ज़िम्मेदारी केवल महिलाओं की नहीं है, बल्कि इसमें पुरुषों की भी भागीदारी सबसे ज्यादा जरूरी है। इस अवधि में जिले के सभी जिला अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम द्वारा निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यह प्रक्रिया सुरक्षित, सरल तथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने वाली है। इसके अतिरिक्त महिला बंध्याकरण, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, अंतरा सूई एवं अन्य अस्थायी गर्भनिरोधक सेवाए प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में सहयोगी संस्थान पीएसआई इंडिया और पिरामल फ़ाउंडेशन भी कार्यरत है। बेलहर | पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार पीएमयूवाई उपभोक्ताओं सहित घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को किसी भी तरीके से स्व बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है। इसकी जानकारी बेलहर बाजार स्थित दादा एचपी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर संजीव कुमार सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के एलपीजी उपभोक्ताओं को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में एक बार स्व बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण करना अनिवार्य है। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800 2333 555 या एजेंसी एवं एजेंसी के वितरण कर्मी से भी सभी उपभोक्ता संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से 31 मार्च तक स्व बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण करवाने एवं सरकार द्वारा दी जाने वाली एलपीजी सब्सिडी का लाभ उठाने का अपील की।


https://ift.tt/sfAE0kK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *