DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सरकार पटेल की जयंती पर निकाली पदयात्रा, सद्भावना का संदेश दिया

भास्कर न्यूज। बांका लौह पुरूष सरदार वल्लभ-भाई पटेल की 150 जयंती के उपलक्ष्य में माई भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में आरएसके खेल मैदान से एकता पद यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और सद्भावना का संदेश देना था। आरएसके मैदान से हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। इससे पहले सरदार पटेल की तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बांका विधायक रामनारायण मंडल, एसडीएम राजकुमार, एसडीपीओ अमर विश्वास सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। एकता पदयात्रा में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। युवाओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् के जयकारों से माहौल को गुंजायमान किया और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत किया। एकता पदयात्रा के माध्यम से आमजन के साथ-साथ विशेषकर युवाओं को देश की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल द्वारा योगदान से अवगत करवाया गया। वहीं पदयात्रा के दौरान लोगों को राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और आत्मनिर्भर भारत, नशा मुक्ति, स्वच्छता और स्वदेशी संकल्प बारे जागरूक किया।


https://ift.tt/KjiObhr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *