DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भास्कर अपडेट्स:दिल्ली पुलिस का साइबर-फ्रॉड नेटवर्क के खिलाफ ऑपरेशन साइहॉक, 4400 से ज्यादा संदिग्धों को पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) के साथ मिलकर साइबर-फ्रॉड नेटवर्क, म्यूल अकाउंट, नकली कस्टमर-केयर/टेक-सपोर्ट कॉल-सेंटर और कैश-एजेंट को पकड़ने के लिए ऑपरेशन साइहॉक चलाया। इस 48 घंटे के अभियान के दौरान कुल 4,467 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इनमें से 877 को गिरफ्तार या बाउंड-डाउन किया गया। पुलिस ने इसे साइबर-क्राइम मॉड्यूल की रणनीति में रिएक्टिव से प्रो-एक्टिव बदलाव बताया। आज की अन्य बड़ी खबरें पढ़ें… जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, दो राइफल समेत अन्य हथियार बरामद जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को LoC के पास एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। सुरक्षाबलों को वहां से दो एम-सीरीज असॉल्ट राइफलों समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। WHO रिपोर्ट- भारत में 2015 से TB के मामलों में 21% की कमी आई, मृतकों की संख्या भी घटी भारत में टीबी (TB) से जुड़ी स्थिति पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर हुई है। WHO की ग्लोबल TB रिपोर्ट 2025 के अनुसार 2015 से 2024 के बीच भारत में TB के मामलों में 21% की कमी दर्ज की गई है। 2015 में 1 लाख लोगों में 237 लोग TB से पीड़ित थे जो 2024 में घटकर 187 रह गए। इसी तरह TB से होने वाली मौतों में भी 25% की कमी आई है। 2015 में हर 1 लाख लोगों में 28 मौतें होती थीं जबकि 2024 में यह घटकर 21 मौतें रह गईं। सबसे अच्छी बात यह है कि TB के इलाज का कवरेज 2015 में 53% से बढ़कर 2024 में 92% हो गया है। यानी अब ज्यादा लोग समय पर इलाज ले पा रहे हैं, जिससे बीमारी फैलने और गंभीर होने के मामलों में स्पष्ट कमी आई है। मालेगांव कोर्ट परिसर में भीड़ का हंगामा, तीन साल की बच्ची से रेप-मर्डर के आरोपी को फांसी देने की मांग महाराष्ट्र के मालेगांव कोर्ट परिसर में गुरुवार को भीड़ ने तीन साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले के आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए हंगामा किया। भीड़ ने कोर्ट के दरवाजे पर चप्पल फेंकी और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। वारदात मालेगांव के डोंगराले गांव की है। बच्ची की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई । वारदात के बाद से ही स्थानीय लोग और परिजन सड़क जाम कर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए सभी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। कर्नाटक- कोचीन शिपयार्ड के 2 कर्मचारी पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में अरेस्ट,18 महीने से जानकारी भेज रहे थे कर्नाटक पुलिस ने उडुपी के मालपे से कोचीन शिपयार्ड के दो कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों कर्मचारी पैसों के लिए 18 महीने से कंपनी की गोपनीय जानकारी वॉट्सऐप के जरिए पाक हैंडलर्स को भेज रहे थे। आरोपियों ने भारतीय नौसेना और निजी क्लाइंट्स के लिए तैयार किए जा रहे जहाजों से जुड़ी जानकारियां पाक हैंडलर्स को भेजी हैं। मामला तब सामने आया जब CEO ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिसंबर 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी रोहित (29) और संथ्री (37) उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने गौतम गंभीर के खिलाफ क्रिमिनल केस रद्द किया दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और उनके फाउंडेशन के खिलाफ कोविड महामारी के दौरान कथित तौर पर गैर-कानूनी तरीके से COVID-19 ड्रग्स स्टॉक करने और बांटने के मामले में क्रिमिनल केस रद्द कर दिया। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने आदेश सुनाते हुए कहा- क्रिमिनल कम्प्लेंट रद्द की जाती है। हाईकोर्ट ने यह आदेश उस याचिका पर दिया जिसमें गंभीर, उनकी पत्नी, मां और उनके फाउंडेशन के खिलाफ ट्रायल कोर्ट के समन को चुनौती दी गई थी और क्रिमिनल कम्प्लेंट को रद्द करने की मांग की गई थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा की, ध्वजस्तंभ पर भी प्रार्थना की शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। पुजारियों के साथ राष्ट्रपति ने मंदिर में प्रवेश कर ध्वजस्तंभ पर प्रार्थना की। देवी दर्शन के लिए उनकी यह यात्रा गुरुवार शाम तिरुपति जिले के तिरुचनूर स्थित श्री पद्मावती मंदिर में दर्शन के बाद हुई। गुरुवार को श्री पद्मावती मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पुजारियों ने राष्ट्रपति को सेश वस्त्रम और मंदिर प्रसाद से सम्मानित किया। यह सम्मान अशीरवादा मंडपम में दिया गया, जहां देवी की प्रतिमाओं के चित्र भी उन्हें भेंट किए गए। दुनिया के सबसे समृद्ध हिंदू मंदिरों में से एक भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का संचालन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् (TTD) द्वारा किया जाता है, जो इसका आधिकारिक प्रबंधक है। मुंबई एयरपोर्ट पर 53 करोड़ रुपए के ड्रग्स, सोना और हीरे जब्त किए गए, 20 लोग गिरफ्तार मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 53 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के हाइड्रोपोनिक वीड, सोना और हीरे जब्त किए और 20 लोगों को गिरफ्तार किया। कस्टम अधिकारियों ने कहा- यह करवाई 13 से 20 नवंबर के बीच अलग-अलग ऑपरेशन के दौरान की गई। ऑपरेशन के पहले सेट में, अधिकारियों ने सात अलग-अलग मामलों में 25.318 kg संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) बरामद किया, जिसकी कीमत 25.318 करोड़ रुपए है। कोलकाता में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2 आंकी गई; भूकंप का केंद्र बांग्लादेश बताया जा रहा कोलकाता में शुक्रवार सुबह 10:10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक झटके करीब 20 सेकेंड तक महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 थी। अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। कूचबिहार,दक्षिण दिनाजपुर, मालदा और नादिया के कई इलाकों में इसका असर देखा गया। भूकंप का केंद्र बांग्लादेश बताया जा रहा है। बांग्लादेश के कई इलाकों में कंपन महसूस की गई। झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया पर ED की छापेमारी ED ने शुक्रवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। झारखंड में करीब 18 जगहों पर कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े मामले में तलाशी ली जा रही है, जिनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एल.बी. सिंह और अमर मंडल से जुड़े ठिकाने शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार इस रैकेट के जरिए भारी मात्रा में कोयले की चोरी हुई, जिससे सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा। वहीं, पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता के लगभग 24 ठिकानों पर अवैध खनन, परिवहन और कोयले के भंडारण से जुड़े मामलों में छापेमारी जारी है। CJI गवई का आज अंतिम कार्य दिवस, 23 नवंबर को रिटायर होंगे; जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई का शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में उनका आखिरी वर्किंग डे है। वे 23 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। वे 24 नवंबर को पदभार संभालेंगे। जस्टिस कांत 53वें CJI के तौर पर 14 महीने का कार्यकाल पूरा करेंगे। वे 9 फरवरी, 2027 को रिटायर होंगे। ​​​​​अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे गुजरात में वनतारा पहुंचे, अनंत अंबानी के साथ वन्यजीव संरक्षण केंद्र का दौरा किया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने गुरुवार को गुजरात के जामनगर स्थित वन्यजीव संरक्षण, बचाव और पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया। सूत्रों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर अंबानी परिवार के निमंत्रण पर वनतारा गए थे। ट्रम्प जूनियर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी के साथ वनतारा का दौरा किया और इलाके के कुछ मंदिरों में भी गए। इससे पहले, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने दिन में यूपी के आगरा में ताजमहल का दीदार किया था। बता दें कि वनतारा गुजरात के जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन का एक बहुत बड़ा वन्यजीव संरक्षण केंद्र है। इसका प्रबंधन अनंत अंबानी करते हैं, और यह दुनिया का सबसे बड़ा वन्यजीव संरक्षण केंद्र है। यह 3500 एकड़ में फैला है और इसमें 1.5 लाख से अधिक जानवरों को आश्रय मिला है।


https://ift.tt/emdRa04

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *