लखनऊ विश्वविद्यालय के 105वें स्थापना दिवस सप्ताह का समापन ए सेन सभागार में हुआ। अंतिम दिन का कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उत्साह से भरपूर रहा, जिसमें सभागार विद्यार्थियों से खचाखच भरा था।मंच पर राजस्थानी लोक नृत्य, पंजाबी डांस, आकर्षक समूह नृत्य और शिव अर्चना जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। छात्रों ने ओजस्वी काव्य पाठ के माध्यम से भी अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति विश्वविद्यालय के ‘छात्रों के रूबरू बैंड’ की रही। बैंड ने “मां तुझे सलाम” सहित कई देशभक्ति और प्रेरक गीत प्रस्तुत कर सभागार में ऊर्जा भर दी। विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य छात्र समन्वयक प्रतीक मिश्रा, छात्र समन्वयक विनायक सिंह और निष्ठा ओझा को भी प्रमाण पत्र, आनंद मठ पुस्तक तथा राष्ट्रीय एकता और हिंदी भाषा पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी सक्रिय सहभागिता की सराहना के रूप में दिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर बबीता जायसवाल, प्रोफेसर नाज़नीन खान और प्रोफेसर अनूप भारतीय उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया। समारोह का संचालन संस्कृत विभाग की प्रोफेसर अंचल श्रीवास्तव ने कुशलतापूर्वक किया।
https://ift.tt/OxWX5cg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply