पीलीभीत। न्यूरिया थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में रहने वाले 44 वर्षीय विनोद कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची न्यूरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। विनोद कुमार पुत्र घासीराम टेंपो चलाकर परिवार का गुजारा करते थे। उनके चचेरे भाई सौरभ कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पड़ोस के कुछ लोग एक कार्यक्रम में जाने के लिए विनोद से सितारगंज के भगनैरा तक चलने की बात कहकर उन्हें अपने साथ ले गए थे। विनोद अपना टेंपो लेकर उनके साथ निकल पड़े। अस्पताल जाते समय मौत हुई सौरभ के मुताबिक रात में उन्हें जानकारी मिली कि विनोद की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। परिजनों ने जब पड़ोसियों से फोन पर बात की, तो उन्होंने बताया कि विनोद अचानक जमीन पर गिर पड़े थे और चोटिल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए पीलीभीत लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शनिवार सुबह परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सुभाष मावी ने बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/ROlQ0Pv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply