हाथरस के सिकंदराराऊ में शनिवार रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना नगला ढक के पास हुई, जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजकुमार पुत्र प्रेमवीर के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ जिले के रामनगर, थाना गंगीरी का निवासी था। घायल हुए दोनों युवक भी राजकुमार के साथ सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के बाजिदपुर गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। पुलिस के अनुसार, राजकुमार और उसके दो साथी रात करीब 9 बजे बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की समझाने के बाद जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/y6t45rT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply