तेंदुए से परेशान किसानों का अनोखा विरोध:बिजनौर में डीएफओ कार्यालय भेंड बकरी, पशु बांधे, कहा- समाधान तक जारी रहेगा प्रदर्शन
बिजनौर में गुलदार की समस्या से परेशान किसानों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक के बैनर तले सैकड़ों किसान डीएफओ कार्यालय पहुंचे। यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने कार्यालय परिसर में भैंस, बकरी और भेड़ों को बांध दिया। प्रदर्शन के सातवें दिन सोमवार को युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह, जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही और यूनियन के नेता अतुल ने साथियों के साथ दर्जनों पशुओं को लेकर शहर में मार्च किया। प्रदर्शनकारी एसआरएस चौक से जजी चौक और नुमाइश चौक होते हुए डीएफओ कार्यालय पहुंचे। किसानों की मुख्य मांग है कि बिजनौर जिले में दो डीएफओ दफ्तर हैं, लेकिन एक ही अधिकारी तैनात है। उनकी मांग है कि दोनों दफ्तरों में अधिकारी तैनात किए जाएं। साथ ही गुलदार का रेस्क्यू सेंटर बनाया जाए। किसानों ने 10 विशेष वाहनों की मांग की है, जो एम्बुलेंस की तरह गुलदार की लोकेशन मिलते ही रेस्क्यू कर सकें। युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने बताया कि वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरों में कोई पशु नहीं बांधा गया है, जिससे गुलदार को आकर्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि न तो कोई अधिकारी और न ही सरकार उनकी समस्या सुनने को तैयार है। सांसद और विधायक भी सिर्फ नाटक कर रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक गुलदार की समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply