आगरा के वीर सपूत शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के बलिदान दिवस पर रविवार को सुरसदन सभागार में “एक शाम बलिदानी कैप्टन शुभम के नाम” कार्यक्रम भावनात्मक माहौल के बीच आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन कैप्टन शुभम् फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिसमें प्रख्यात लेखक, गीतकार एवं चित्रकार बाबा सत्यनारायण मौर्य ने काव्यपाठ ओर देशभक्ति गीत से समा बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत कैप्टन शुभम गुप्ता के जीवन, संघर्ष और शौर्य पर आधारित वीडियो प्रस्तुति से हुई। इस दौरान उनके माता-पिता को शहादत पर मिले सरकारी सम्मान को भी स्क्रीन पर दोबारा दिखाया गया। वीडियो के दौरान सभागार में कई लोगों की आंखें नम हो गईं। इसके बाद मंच पर उपस्थित संगीत कलाकारों ने तबला, हारमोनियम और बांसुरी के साथ देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इन गीतों ने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया और हर तरफ तालियों की गूंज सुनाई देने लगी। कार्यक्रम का सबसे खास क्षण तब आया जब बाबा सत्यनारायण मौर्य मिलिट्री ड्रेस में ऑडियंस के बीच से देशभक्ति गीत गाते हुए मंच की ओर बढ़े। जैसे ही उनकी एंट्री हुई, पूरा सुरसदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने मंच पर चढ़ने से पहले सभी से दोनों हाथ जोड़कर नमन किया और सभी का संबोधन किया। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले वीर सपूत शहीद भगत सिंह की लाइव पेंटिंग बनानी शुरू की। उनके ब्रश के हर स्ट्रोक के साथ दर्शकों में उत्साह और गर्व का भाव और गहराता गया। कुछ ही क्षण में भगत सिंह की आकर्षक पेंटिंग तैयार हो गई। जिसे देखकर पूरा सभागार एक बार फिर ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। इसके बाद बाबा सत्यनारायण मौर्य ने देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम और युवाओं की भूमिका पर आधारित प्रभावशाली काव्य पाठ प्रस्तुत किया। उनकी कविताओं में शहीदों का बलिदान, मातृभूमि के प्रति समर्पण और समाज की जिम्मेदारी जैसे विषय प्रमुख रूप से सामने आए। कार्यक्रम में सांसद राजकुमार चहर सहित भाजपा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, सैनिक परिवार और बड़ी संख्या में युवा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने कैप्टन शुभम गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
https://ift.tt/0Y5gpzV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply