बेगूसराय में आज एक बाइक पर दोस्तों के साथ ट्रिपल लोडिंग कर ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना एपीएसएम कॉलेज बरौनी के समीप की है। मृतक बीहट वार्ड नंबर-29 के रहने वाले अजय महतो का इकलौता पुत्र विनीत महतो (26 वर्ष) है। वहीं, हादसे में घायल बीहट के रहने वाले रिषी कुमार (22 वर्ष) एवं मननपुर के रहने वाले नंदलाल साह (32 वर्ष) को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आक्रोशित लोगों ने एपीएसएम कॉलेज के नजदीक सड़क जाम कर मुआवजा एवं ट्रैक्टर ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया। करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रहा सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर-टू डीएसपी पंकज कुमार, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार एवं फुलवड़िया थाना पुलिस पदाधिकारी कुमार अजीत मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया। इस दौरान करीब ढ़ाई घंटे तक सड़क जाम रहा। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विनीत की शादी करीब सात महीना पहले हुई थी। आज वह अपने दो दोस्तों के साथ ससुराल में मिली पल्सर बाइक से ससुराल शोकहारा राजेन्द्र रोड जा रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर बरौनी से राजवाड़ा की ओर जा रहे सीमेंट लोड ट्रैक्टर के नीचे चला गया। जिसमें सिर कुचलने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंच छात्र नेता रामकृष्ण ने डीएम, बरौनी बीडीओ एवं डीएसपी से एपीएसएम काॅलेज मुख्य सड़क के पूरब और पश्चिम दोनों तरफ फाइबर स्पीड ब्रेकर तथा चेक पोस्ट ट्राॅली बैरिकेडिंग देने की मांग किया है। वहीं, मृतक के परिजनों को मुआवजा और दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है। इस पर अधिकारियों ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/mzwdVZH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply