DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुजफ्फरनगर में किराएदारों-नौकरों के सत्यापन का अभियान:अपराध रोकने के लिए सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर में अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में किराएदारों और नौकरों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, सीओ सिटी आईपीएस सिद्धार्थ कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मिलकर किराएदारों और नौकरों का सत्यापन किया। उन्होंने मकान मालिकों और दुकानदारों को सत्यापन की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया और उन्हें समय पर सत्यापन कराने के लिए प्रेरित किया। मुजफ्फरनगर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि किराएदारों और नौकरों का समय पर सत्यापन न कराना सुरक्षा की दृष्टि से एक गंभीर चूक है। उन्होंने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी तरह से सरल और निःशुल्क है, फिर भी कई लोग इसे नजरअंदाज करते हैं, जिससे असामाजिक तत्वों के शहर में छिपकर रहने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने सभी मकान मालिकों, व्यवसायियों और नागरिकों से अपील की कि किसी भी व्यक्ति को किराए पर कमरा या मकान देने अथवा नौकर रखने से पहले उसका पूर्ण सत्यापन अवश्य कराएं। इससे आपराधिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा। अभियान के दौरान खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।


https://ift.tt/qbf1XsY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *