अखिल भारतीय श्री राम चरित्र मानस प्रचार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य सत्यनारायण मिश्र ने कहा है कि विवाह पंचमी के मौके पर समस्तीपुर में श्री सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन बाबा बिजेश्वर धाम में किया जाएगा। श्री सीताराम विवाह महोत्सव समिति के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 25 नवंबर को श्री राम बारात श्री राम जानकी मंदिर समर्थक कल्याणपुर बंबइया से निकाली जाएगी। दलसिंहसराय से मुसरीघरारी तक जाएगी बारात बारात मुस्तफापुर , दलसिंहसराय के मुख्य मार्ग से होते हुए बसढिया, सातनपुर , रूपौली होते हुए संध्या 4:00 बजे मुसरीघरारी पहुंचेगी । इस दौरान डॉक्टर अरुण कुमार झा महिषी अयोध्या, नरेश श्री दशरथ जी के रूप में महंत श्री शिवराम दास जी महाराज होगी गुरु वशिष्ठ और श्री सतीश कुमार झा सुमंत के रूप में रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुसरीघरारी में विरज पीठाधीश्वर सत्यनारायण मिश्र, मिथिला नरेश जनक जी की भूमिका में अपने संग समाज के साथ बारात का स्वागत करेंगे। इसके बाद यह बारात डगरूआ लाटबसेपूरा गंगापुर , मोरवा खुदनेश्वर धाम, रामपुर ठाकुरवाड़ी एवं उदय पट्टी होकर बाबा बृजेश्वर धाम विवाह स्थल पर पहुंचेगी, जहां वैदिक रीति एवं विदेह नगर डरोरी के विवाह कीर्तन मंडली के साथ ही राम और उनके भाइयों का विवाह संपन्न कराया जाएगी। बिहार सरकार के मंत्री और प्रशासनिक पदाधिकारी भी शामिल होंगे इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथी कई प्रशासनिक पदाधिकारी के भी शामिल होने की संभावना है। अयोध्या में 500 सालों के बाद भगवान राम की मंदिर स्थापना के बाद जिले के नरघोघी से पिछले साल भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस साल भी विवाह पंचमी के मौके पर अयोध्या में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। महंत शिवराम दास जी के अलावा डॉक्टर अरुण कुमार झा, सतीश कुमार झा, इंद्रकांत झा, डॉक्टर मिथिलेश कुमार सिंह, राम लखन झा आदि उपस्थित थे।
https://ift.tt/VmAIzKB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply