हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुरादे पंचायत स्थित मोहनपुर गांव के एक लापता युवक का शव शनिवार शाम स्थानीय झील से बरामद किया गया। युवक सुमन कुमार तीन दिन से लापता था। शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग झील किनारे जमा हो गए। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
परिजनों ने सुमन की मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मोहनपुर निवासी संजय शर्मा के पुत्र सुमन कुमार तीन दिन पहले अपने कुछ साथियों के साथ झील पर गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी।
शनिवार शाम झील के सेल्फी प्वाइंट के पास सुमन का शव मिला। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार और थाना इंचार्ज सुरेंद्र कुमार मिश्रा सहित पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/sTd5F21
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply