कटिहार जिले के सेमापुर थाना पुलिस ने शनिवार को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक को 11.25 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सेमापुर थाना प्रभारी राम शंकर कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बंका निवासी राजेश कुमार मिश्रा को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध शराब के साथ उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। थाना प्रभारी राम शंकर कुमार ने बताया कि राजेश कुमार मिश्रा के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध शराब कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने सेमापुर थाना पुलिस की सराहना की है और कहा है कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध शराब कारोबार की जानकारी पुलिस को दें ताकि इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। यह कार्रवाई कटिहार पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ चल रही मुहिम का एक हिस्सा है।
https://ift.tt/DHvJ1al
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply