हापुड़। सिटी कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में शनिवार देर शाम एक क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। इसी दौरान आवारा कुत्ते एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर और हाथ मुंह में दबाकर दौड़ते हुए दिखाई दिए। भयावह दृश्य देखकर लोग सहम गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की छानबीन की। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम टहलने के दौरान कुछ लोगों ने कुत्तों को तेज रफ्तार में सोसायटी की ओर दौड़ते देखा। पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन कुत्तों के मुंह से खून टपकता देख शक हुआ। कुछ दूर जाते ही कुत्तों के मुंह से इंसानी सिर और हाथ नीचे गिर पड़े। देखते ही देखते स्थल पर भीड़ जुट गई। पुलिस टीम ने कुत्तों की दिशा में तलाश की और रेलवे ट्रैक की ओर पहुंचे। दिल्ली–लखनऊ रेल मार्ग के किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत धड़ मिला। आसपास शरीर के और हिस्से भी बिखरे थे। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, पहचान कराना चुनौतीपूर्ण होगा। आशंका है कि व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया और बाद में आवारा कुत्ते अंग खींचकर सोसायटी तक ले आए। शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
https://ift.tt/FCosx0M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply