मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब 5:30 बजे नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया। बंत ढाबे के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे चल रहे 55 वर्षीय किसान को कुचल दिया। इस दुर्घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान ग्राम लालपुर निवासी 55 वर्षीय तेज सिंह पुत्र पवन सिंह के रूप में हुई है। तेज सिंह कृषि कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिजनों ने बताया कि वह किसी काम से घर से निकले थे और लौटते समय सड़क पार करते वक्त यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, कैंटर (संख्या HR38 AJ 1163) तेज रफ्तार और अनियंत्रित होकर आया और सीधे तेज सिंह को टक्कर मार दी। दुर्घटना के तुरंत बाद, आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मौके से कैंटर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। इस घटना के बाद गांव में गम का माहौल है। परिजनों ने हादसे के लिए तेज रफ्तार और लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से गति नियंत्रण तथा निगरानी बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। चालक की पहचान होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/nD2kyMJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply