हरदोई में शनिवार देर शाम को निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के लिए चल रही वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रियंका सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। बैठक के बीच प्रियंका सिंह को घबराहट और बेचैनी महसूस होने लगी। वहां मौजूद अधिकारियों ने तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अनुनय झा और अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित कई अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज में एडीएम प्रियंका सिंह का प्राथमिक परीक्षण किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य जी.बी. गोगोई ने बताया कि अत्यधिक थकावट और लगातार तनाव के कारण उन्हें यह समस्या हुई थी। टीम ने तुरंत प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की, जिसके बाद उनकी स्थिति सामान्य हो गई है। चिकित्सकों के अनुसार, घबराहट और बेचैनी का कारण लंबे समय से लगातार चल रहे प्रशासनिक दायित्व और कार्यभार हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि एहतियातन उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी गई है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने चिकित्सकों से एडीएम के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली और सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस घटना के बाद प्रशासनिक अमले में भी हलचल मच गई और कई विभागीय अधिकारी उनकी कुशलक्षेम जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
https://ift.tt/mS7q2hV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply