औरंगाबाद में नेशनल हाइवे 139 पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना मडैला गांव के समीप हुई, जब एक तेज रफ्तार ईको गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतक की पहचान शिवपूजन गिरी के रूप में हुई है, जो ग्राम तवकला, थाना पोस्ट सकरी खुर्द, थाना परासी के निवासी थे। मेहंदिया थाना प्रभारी चंदन कुमार झा ने बताया कि शिवपूजन गिरी प्रतिदिन मधुश्रवा मंदिर में पूजा करने के बाद भिक्षाटन के लिए निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना शनिवार सुबह लगभग 11 बजे नेशनल हाइवे स्थित मडैला गांव के पास हुई। औरंगाबाद से अरवल की ओर जा रही एक ईको गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया और टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 सेवा और मेहंदिया पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेहंदिया थाना अध्यक्ष ने मोबाइल के माध्यम से मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी चंदन कुमार झा ने बताया कि इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और फरार गाड़ी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना को लेकर आम लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि निजी नंबर वाली ईको और आर्टिका गाड़ियां अक्सर तेज रफ्तार से चलती हैं, जिससे दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है।
https://ift.tt/tcFy4s9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply