हरदोई में पिहानी स्थित कुल्लावर क्षेत्र में एक लेखपाल द्वारा महिला और उसके पुत्र को बेल्ट से पीटने का मामला सामने आया है। मामला शुक्रवार का है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। मामले में भाजपा विधायक श्यामप्रकाश ने लेखपाल द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर को झूठा बताया है। यह घटना विवादित जमीन की नाप-जोख को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। बताया जा रहा है कि महिला के निवेदन और उसके बेटे के समर्थन से नाराज लेखपाल ने बेल्ट उतारकर पहले युवक को पीटा और फिर महिला पर भी हमला किया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि लेखपाल जमीन की नाप को लेकर टालमटोल कर रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो लेखपाल ने उन पर बेल्ट से हमला कर दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बावजूद अब तक कोई पुलिस कार्रवाई न होने पर सवाल उठ रहे हैं। भाजपा विधायक श्यामप्रकाश ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “लेखपाल द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर झूठी है। पहले लेखपाल ने ही बेल्ट उतारकर मारने के लिए हमला किया था। जब लेखपाल बेल्ट उतार रहा था, तब उसके आसपास कोई नहीं था।” विधायक की इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिल रहा है। मामले में दोनों पक्षों के आरोप सामने आने के बाद अब प्रशासन और पुलिस पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। स्थानीय लोग भी वायरल वीडियो को आधार बनाकर घटना की गहन जांच की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/gApemzJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply