कौशांबी जिले के सिराथू तहसील में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने शनिवार देर शाम निलंबन का आदेश जारी किया। कड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मोचारा में कार्यरत सहायक अध्यापक ऋषि कुमार त्रिपाठी को सिराथू तहसील के बूथ संख्या 286, उच्च प्राथमिक विद्यालय संयारा मीठेपुर के लिए बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) नियुक्त किया गया था। उन्हें निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य और एसआईआर गणना प्रपत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लापरवाही पर हुई कार्रवाई आरोप है कि ऋषि कुमार त्रिपाठी ने न तो तहसील से एसआईआर गणना प्रपत्र प्राप्त किए और न ही उन्हें आवंटित निर्वाचन कार्य शुरू किया। इस गंभीर लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना को देखते हुए, सिराथू के उपजिलाधिकारी (SDM) ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अध्यापक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की सिफारिश की थी। एसडीएम की रिपोर्ट मिलने के बाद, बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने शनिवार देर शाम सहायक अध्यापक ऋषि कुमार त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को जनपद स्तर पर उच्चाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी बीएलओ से पूर्ण मनोयोग से निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने का आग्रह किया, क्योंकि निर्वाचन कार्य शासन की प्राथमिकता में होता है।
https://ift.tt/DxtFYsQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply