संभल में एक दाल के ठेले पर झूठी प्लेट रखवाने को लेकर दो लोगों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट और गाली-गलौज के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उक्त घटना संभल कोतवाली क्षेत्र के व्यस्त यशोदा चौराहे पर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों से आए दो लोग एक ठेले पर दाल खा रहे थे। इसी दौरान, काली जैकेट पहने एक व्यक्ति ने वहां खड़ी एक छोटी लड़की से झूठी प्लेट उठाने को कहा। सफेद जैकेट पहने दूसरे युवक ने इस बात का विरोध किया, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। लगभग 15 से 20 मिनट तक बहस चलती रही। जब काली जैकेट पहने व्यक्ति ने गाली-गलौज शुरू की, तो सफेद जैकेट पहने युवक ने गुस्से में आकर मारपीट कर दी। वीडियो में दोनों को एक-दूसरे को धमकी देते हुए और गाली-गलौज करते हुए सुना जा सकता है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यशोदा चौराहे पर लगे सरकारी कैमरों की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान की जा रही है। ठेला संचालक ने बताया कि वह दोनों व्यक्तियों को नहीं जानता था। थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/oNWDeFr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply