रामपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर वह अपने 3 बच्चों को मारने के लिए तमंचे में बुलेट भरने लगा। तभी उसके पिता ने पकड़ लिया। इसके बाद वह पिता को धक्का देकर गांव में हवाई फायर करते हुए भाग गया। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तभी अचानक आरोपी पति सामने आ गया और एक मकान की छत पर तमंचा लेकर चढ़ गया। पुलिस ने उसे उतारने की कोशिश की, तो खुद को गोली मारने की धमकी देने लगा। सुबह साढ़े 10 बजे से पति छत पर ही चढ़ा है। पुलिस उसे मनाने की कोशिश कर रही है। मामला शाहबाद के सैफनी थाना क्षेत्र का है। पहले 2 तस्वीरें देखिए अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरा मामला रायपुर का माजरा गांव में राम बहादुर रहते हैं। उनका बेटा रामवीर (35) अपने 3 बच्चों और पत्नी शीला के साथ रहता है। राम बहादुर ने बताया कि शनिवार सुबह 9 बजे बहू शीला (30) बच्चों के लिए खाना बना रही थी। तभी रामवीर कमरे से बाहर आया और अचानक तमंचे से शीला के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही शीला की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर राम बहादुर दौड़ते हुए पहुंचे, तो बहू जमीन पर खून से लथपथ पड़ी थी। वहीं, रामवीर हाथ में तमंचा लिए खड़ा था। वो तमंचे में बुलेट लोड कर रहा था। पिता ने पकड़ा, तो हवाई फायर कर भागा
राम बहादुर ने बताया- रामवीर बहू की हत्या करने के बाद तीनों बच्चों को भी मारना चाहता था। मैंने उसे तमंचा लोड करते समय ही पकड़ लिया और शोर मचा दिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर गांववाले रामवीर के घर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पकड़ना चाहा, तो रामवीर उन्हें तमंचा लहराता और धमकाता हुआ जंगल की ओर भाग गया। उसने इस दौरान तमंचा लोड का 2 राउंड हवाई फायर भी किए। घटना की सूचना पर सैफनी थाना प्रभारी अजय मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एडिशनल एसपी अनुराग सिंह और सीओ हर्षिता सिंह भी पहुंचीं। पुलिस ने शीला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही रामवीर को पकड़ने के लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर तलाश शुरू की। रामवीर अचानक तमंचा लेकर छत पर चढ़ा
सुबह करीब साढ़े 10 बजे रामवीर फिल्मी अंदाज में अपने घर से करीब 100 मीटर दूर गांव के ही सर्वेश की छत पर तमंचा लेकर चढ़ गया। इसके बाद वह पुलिस से कहने लगा कि आप सब लोग चलो, मैं थाने आता हूं। लेकिन, पुलिस उसे उतारने का प्रयास करने लगी। इस पर वह तमंचे से खुद को उड़ाने की धमकी देने लगा। पुलिसवालों के बार-बार कहने के बावजूद छत पर ही चढ़ा है। एडिशनल एसपी अनुराग सिंह, क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिंह और थाना प्रभारी अजय मिश्रा उसको नीचे उतारने की कोशिश कर रहे। लेकिन, रामवीर छत पर टहल रहा और बार-बार पुलिस को तमंचा-कारतूस दिखा रहा। दो दिन पहले ही मां छोड़कर लौटी थी
शीला की मां 2 दिन पहले ही उसको ससुराल लेकर आई थी। उसके तीनों बच्चों ऋषि पाल (8), आरुषि (10), शिवपाल (6) का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता राम बहादुर ने बताया- बेटे का दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ है। पहले भी इलाज हो चुका है। उसे अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत थी, लेकिन वो किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। वहीं, एडिशनल एसपी अनुराग सिंह ने बताया- रामवीर ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की है। उसे पकड़ने का प्रयास चल रहा है, लेकिन वो तमंचा लेकर छत पर चढ़ा है। उसे किसी तरह नीचे लाने का प्रयास जारी है। ————————– ये खबर भी पढ़ें दुल्हन की मां बोली- बेटी को फांसी दे दो, बस्ती में दूल्हे के पिता का दर्द- शादी वाले दिन बेटे को मारने की प्लानिंग थी यूपी के बस्ती में शादी के 7वें दिन दूल्हे अनीस की हत्या कर दी गई। कातिल उसकी पत्नी का प्रेमी था। पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन, दूल्हा-दुल्हन दोनों के घरवाले परेशान हैं। दोनों का दर्द एक है, आखिर यह सब क्यों किया गया?। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/AWyw9Ta
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply