प्रयागराज के सिविल लाइंस में अटलांटिस मॉल के बाहर टॉय कार चलाने वाले एक युवक को कुछ लोगों ने जमकर पीटा। उसे घेरकर लात-घूंसे व बेल्ट बरसाए। साथी कर्मचारी बचाने आया तो उसे भी गिराकर लात-घूंसों से पीट और काफी दूर तक घसीट ले गए। पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवक ने कोई शिकायत नहीं दी है। फुटेज मिला है, हमलावरों को चिह्नित करने की कोशिश की जा रही है। घटना 21 नवंबर यानी शुक्रवार रात हुई घटना 21 नवंबर यानी शुक्रवार रात हुई। मॉल के बाहर ही टॉय कार चलती है। यहां मॉल में खरीदारी करने आने वाले लोगों के बच्चे टॉय कार में घूमते हैं। कुछ लोग किराये पर मॉल के बाहर का स्पेस लेकर टॉय कार चलवाते हैं। रोज की तरह यहां शुक्रवार को भी एक कर्मचारी टॉय कार चला रहा था। इसी दौरान वहां आठ युवक पहुंचते हैं। इनमें से कुछ ने सिर पर मफलर बांध रखा था। इसके बाद सभी टॉय कार चला रहे कर्मचारी पर टूट पड़ते हैं। उसे घेरकर दबोच लेते हैं और फिर जमकर पीटते हैं। उसका साथी बचाने आता है तो उसकी भी जमकर पिटाई करते हैं। एक युवक पहले आकर कुछ देर टहलता है
यह पूरी घटना मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसका फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि हमलावरों में शामिल एक युवक पहले आकर कुछ देर वहां टहलता है। वह उस कर्मचारी को देखता रहता है। सफेद रंग का पुलओवर पहने दिखाई दे रहा यह युवक कर्मचारी को घूरता है। ठीक 15 सेकेंड बाद उसके साथी आ जाते हैं। इनमें से काले रंग की शर्ट पहना युवक टॉय कार चलाने वाले युवक की गर्दन पकड़कर उसे दबोच लेता है और फिर सभी उसे मिलकर पीटना शुरू कर देते हैं। हमलावरों की पहचान का प्रयास जारी
घटना की जानकारी पर सिविल लाइंस चौकी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। मौके पर पुलिसकर्मियों ने टॉय कार चलाने वाले युवक से पूछताछ की लेकिन उसने शिकायत देने से मना कर दिया। फिलहाल फुटेज के जरिये हमलावरों की पहचान के प्रयास में पुलिस जुटी है।
https://ift.tt/i01DwH6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply