मिर्जापुर में रविवार, 23 नवंबर को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 6 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह कटौती लाइनों के सुदृढ़ीकरण कार्य के कारण होगी। यह कार्य बिजनेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है। इसके तहत जनपद में 33 केवी सिविल लाइन और सखौरा लाइनों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसमें पांच अलग-अलग स्थानों पर विद्युत पोल लगाने और अन्य विद्युत स्थापना कार्य शामिल हैं। इस कार्य के लिए 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र पथरहिया से निकलने वाली 33 केवी सिविल लाइन, सखौरा, अक्सौली (प्रथम), अक्सौली (द्वितीय), बर्जीमुकुन्दपुर लाइनों पर शटडाउन लिया जाएगा। साथ ही, 33/11 केवी उपकेंद्र पथरहिया से संबंधित 11 केवी डंगहर, रेलवे और कनौरा फीडर भी प्रभावित रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 23 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक इन सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवधि के लिए पानी भरने और अन्य आवश्यक कार्य पहले से पूरे कर लें। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की है। विभाग के अनुसार, यह कार्य क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को बेहतर और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
https://ift.tt/caAshwz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply