मीरजापुर।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 तथा साइबर जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को विंध्याचल स्थित द रिट्रीट होटल में “साइबर ज्ञान–महिला सम्मान” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों—विशेषकर महिलाओं और युवाओं—को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत कर की। इस दौरान मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल राजेश प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र आर.पी. सिंह, जनपद सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल कुमार सिंह और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार सहित बड़ी संख्या में नागरिक, संस्थाओं के प्रतिनिधि, पत्रकार, छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे। वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने वर्चुअल माध्यम से मिशन शक्ति फेज-5.0 की प्रमुख विशेषताओं और साइबर सुरक्षा के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। एसएसपी सोमेन बर्मा ने अपने संबोधन में ऑनलाइन ठगी, फिशिंग लिंक, फर्जी कॉल और संदिग्ध संदेशों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत भरोसा न करें और साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन 1930 या स्थानीय पुलिस से संपर्क करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम में नागरिकों की सक्रिय सहभागिता सबसे प्रभावी हथियार है। कार्यशाला में साइबर विशेषज्ञ अतुल और मनीष ने इंटरनेट सुरक्षा, डाटा प्रोटेक्शन और सुरक्षित ऑनलाइन उपयोग के उपायों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस अवसर पर एस.एस. पब्लिक स्कूल, मिशन कंपाउंड के छात्र अभिनव श्रीवास्तव और मान्षी यादव को साइबर सुरक्षा विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने साइबर सुरक्षा और मिशन शक्ति विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाई। माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा मिशन शक्ति पर लघु नाटक और साइबर जागरूकता पर गीत प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को प्रभावित किया।
https://ift.tt/yktXTVB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply