DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘पति के बॉस ने वीडियो बनाकर मेरा रेप किया’:प्रयागराज में महिला बोली-पिस्टल तानकर कपड़े फाड़े; बार-बार शिकार बनाया

वो मेरे पति के बॉस थे, हम लोगों को जानते भी थे। कमरे पर आकर बोले- मैं आराम करूंगा। मैंने कहा ठीक है। इसके बाद मैं नहाने चली गई। उन्हें मेरे नहाते हुए का फोटो और वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगे। मुझे धमकी दी कि जो कहूं करो। नहीं तो वायरल कर दूंगा। मेरे मना करने पर उन्होंने पिस्टल निकाल ली। फिर मेरे कपड़े फाड़ने लगे। मेरा रेप किया। एक बार नही बल्कि कई बार उन्होंने धमकी देकर मेरा रेप किया। ये कहना है प्रयागराज के टोल प्लाजा पर काम करने वाले युवक की पत्नी का। जिसने टोल मैनेजर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि उसके पति को दूसरे कामों में उलझा कर मैनेजर उसके घर जाता था और डरा धमका कर रेप करता रहा। अब पढ़िए पूरा मामला… ब्लैकमेलिंग और रेप का शिकार हुई युवती प्रयागराज के शिवकुटी इलाके की रहने वाली है। युवती ने बताया- हंडिया टोल प्लाजा में मेरा पति नौकरी करता था। टोल से 500 मीटर की दूरी पर हम किराए के घर में रहते थे। टोल प्लाजा का मैनेजर शैलेश पांडेय आए दिन मेरे घर पर आराम करने आता था। एक दिन मेरे पति ड्यूटी पर गए थे। मैं नहाने जा ही रही थी। तब तक मेरे पति के मैनेजर घर पर आ गए। जब वो आराम करने चले गए, तो मैं नहाने चली गई। इस दौरान उन्होंने नहाते समय का मेरा वीडियो बना लिया। इसके बाद जब मैं तैयार होकर बाहर आईं, तो वह जगे हुए थे। उसी दिन उन्होंने मुझे मेरा वीडियो दिखाया। ये देखकर मैं रोने लगी। मैंने उनसे पूछा कि आपने ये क्यों किया। क्यों मेरी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। तो वो मुझे धमकी देने लगे। उसने कहा- ज्यादा नाटक किया तो तुम्हारे पति और पूरे स्टाफ को भेज देंगे ये वीडियो। जो कह रहा हूं, वो करो। पति की डबल शिफ्ट लगा देता था
महिला ने बताया- इसके बाद उस मैनेजर ने मेरा रेप किया। उसने रेप का भी फोटो-वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। मैनेजर ने कई दिन तक इसी तरह मेरा रेप किया। पति के घर पर न होने पर किसी न किसी बहाने आ जाता था। वो मेरे पति की डबल शिफ्ट लगाने लगा था, ताकि पति घर न आ पाए। मुझे अलग-अलग जगहों पर बंधक बनाकर ले जाता था। फिर वहां मेरा रेप करता था। मैं अपने पति को खोना नहीं चाहती थी
मैं अपने पति भी कुछ नहीं कह पा रही थी। मैं उन्हें खोना नहीं चाहती थी। इसी का फायदा उठाकर मैनेजर लगातार मेरा रेप कर रहा था। इसके बाद उसने पति को अपनी बातों में फंसाकर टोल के बगल में ही हमें कमरा दिला दिया। जिससे वो अधिकतर समय मेरे घर पर ही बना रहता था। अगर टोल मैनेजर का ट्रांसफर होता तो वह हमें भी अपने साथ उसी टोल पर ले जाता था। कभी बारा टोल प्लाजा तो कभी हंडिया टोल प्लाजा पोस्टिंग होती थी। 2 लाख लेकर मामला दबाने के लिए धमकाया
महिला ने बताया कि कई महीने तक सहने के बाद आखिरकार मैंने अपने पति को सब सच बता दिया। मेरी कहानी सुनकर पति अपना आपा खो बैठे थे। उनका दिमाग काम करना बंद कर दिया था। मेरे पति मैनेजर को अपने बड़े भाई की तरह मानते थे। लेकिन मैनेजर की करतूत के बारे में जानकर वो टूट गए थे। फिर मेरे पति ने पुलिस में शिकायत की। तो हमें जान से मारने की धमकी मिली। दो लाख रुपए लेकर एफिडेविट देने के लिए धमकाया गया। काफी जांच के बाद बारा थाने की पुलिस ने टोल मैनेजर और उसके दो साथियों पर केस दर्ज किया। केस दर्ज होने पर आरोपी मैनेजर ने मेरे पति को भद्दी-भद्दी गालियां दी। फिर धमकाते हुए कहा कि ऐसा सबक सिखाएंगे कि जीवन भर याद रखोगे। पति को तुम्हारे सामने ही गोली मरवाकर खत्म कर देंगे। थाने में शिकायत देने पर कहा कि 2 लाख या 5 लाख रुपए लेकर इस मामले में एफीडेविट देकर समझौता कर लो, नहीं तो हत्या करा देंगे। एसीपी बोले- आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रहे
बारा एसीपी कुंजलता ने बताया- मामले में पट्‌टी प्रतापगढ़ के रहने वाले शैलेश पांडेय के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है। साथ ही बृजेश, संतोष दुबे और विकास दुबे को भी नामजद किया गया है।आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। हंडिया के कई गांव में छापेमारी हुई लेकिन आरोपी नहीं मिले। टोल प्लाजा के CCTV भी निकलवाए गए हैं। ………………….. ये खबर भी पढ़ें… बैंक मैनेजर को पत्नी ने ब्रांच के बाहर पीटा, VIDEO; बदायूं में गिराकर लात-घूसे मारे, बोली- इसका स्टाफ की लड़की से चक्कर है बदायूं में एक बैंक मैनेजर की उसकी पत्नी ने ब्रांच के बाहर ही पिटाई कर दी। वह अपने भाइयों-रिश्तेदारों के साथ बैंक के बाहर पहुंची थी। पति के सामने आते ही महिला ने उसे धक्का दे दिया। इसके बाद सभी लोग उस पर टूट पड़े। बैंक मैनेजर को गिराकर लात-घूसों से मारा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर


https://ift.tt/ZfmEv7Y

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *