हरदोई जिले के बघौली क्षेत्र में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। एक तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने ओवरब्रिज पर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जबकि उसके पति को हल्की चोटें आई हैं। यह घटना शाम करीब 7 बजे हुई। सण्डीला से हरदोई की ओर जा रही सेंट्रो कार ने ओवरब्रिज पर आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पति-पत्नी सड़क पर करीब 20 मीटर तक घिसटते चले गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसी गांव के कुछ युवक तुरंत मदद के लिए पहुंचे और अपनी कार से दोनों घायलों को बालामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सेंट्रो कार की गति काफी तेज थी। टक्कर मारने के बाद कार चालक बिना रुके तेजी से हरदोई की दिशा में फरार हो गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा और रोष देखा गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है। घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
https://ift.tt/r2FjTMK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply