प्रयागराज के फूलपुर इलाके में एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपने भांजे की शादी में शामिल होने जा रहा था, तभी उसकी बाइक एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर गिर गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मृतक की पहचान विनोद कुमार (30) पुत्र सिद्धनाथ निवासी सराय लीला उर्फ खोजापुर, थाना फूलपुर के रूप में हुई है। यह घटना शुक्रवार रात प्रतापपुर वारी रोड पर हुई, जब विनोद जघई स्थित अपने भांजे के शादी समारोह में जा रहा था। एक कुत्ता अचानक उसकी बाइक के सामने आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में विनोद बाइक से गिर गया। रिश्तेदार अनिल कुमार ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर विनोद का हेलमेट दो टुकड़ों में मिला। उसे सिर में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस की सूचना पर विनोद को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी फूलपुर ने बताया कि परिवार की तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की जा रही है। परिवार ने विनोद की मौत पर किसी तरह की कोई आशंका जाहिर नहीं की है। विनोद की मौत से उसके परिवार, जिसमें उसकी मां, पत्नी और बच्चे शामिल हैं।
https://ift.tt/un3pbqw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply