DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सुल्तानपुर में RSS बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन:फूल बरसाकर लोगों ने किया स्वागत, विचार प्रमुख बोले- बच्चे भविष्य के देश के नागरिक

सुल्तानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन शनिवार को आयोजित किया गया। यह संचलन पर्यावरण पार्क से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरा, जहां सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पूर्ण गणवेश में घोष की धुन पर कदमताल करते स्वयंसेवकों का अभिनंदन जगह-जगह पुष्पवर्षा से किया गया। कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए गट नायकों को तैनात किया गया था। इस पथ संचलन में विभाग प्रचारक प्रकाश जी, जिला प्रचारक आशीष जी और नगर प्रचारक सुशील जी की प्रमुख भूमिका रही। संचलन का स्वागत नगर के प्रमुख स्थानों जैसे सीताकुंड मोड़, तिकोनिया पार्क, पशु चिकित्सालय चौराहा, दीवानी चौराहा, हनुमान मंदिर, एमजीएस चौराहा, सुपरमार्केट और अवंतिका फूड मॉल पर किया गया। आज़ाद पार्क बस अड्डे पर स्वदेशी जागरण मंच की टीम ने 11 किलो गुलाब की पंखुड़ियों से विशेष स्वागत किया। स्वागत करने वाले संगठनों में एबीवीपी, अधिवक्ता परिषद, संस्कार भारती, स्वदेशी जागरण मंच, एनएमओ टीम, गायत्री परिवार, दवा विक्रेता संघ, सेवा भारती, मेडिकल कॉलेज और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शामिल थे। स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पथ संचलन का उद्देश्य बाल स्वयंसेवकों में अनुशासन, एकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित करना है। विभाग विचार प्रमुख डॉ. अशोक मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में देशभक्ति और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाते हैं। महेश जी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025 में अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा है। इस उपलक्ष्य में समाज के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ये बाल स्वयंसेवक देश के भविष्य के नागरिक हैं। इस अवसर पर विभाग सहसंयोजक राजीव तिवारी, जिला संयोजक एडवोकेट आशीष तिवारी, जिला संरक्षक विजय प्रधान, जिला महिला प्रमुख सुधा सिंह, जिला युवा प्रमुख अमन त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी दीपक मिश्रा, एडवोकेट सुरेंद्र दुबे, सचिन शुक्ला, नगर संयोजक गंगाशरण पांडे और शालिनी त्रिपाठी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/lbRMqHD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *