किशनगंज के दिघल बैंक प्रखंड की मांगुरा पंचायत में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का बाल विवाह रोक दिया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को मिली गुप्त सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई की गई। शादी 25 नवंबर को होनी थी और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर नाबालिग के विवाह की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने तत्काल बाल विवाह निषेध पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिघलबैंक, थाना अध्यक्ष दिघलबैंक, बाल कल्याण समिति किशनगंज और जिला बाल संरक्षण इकाई को जानकारी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त टीम का गठन मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक आलोक कुमार भारती ने 22 नवंबर को एक संयुक्त टीम का गठन किया। इस टीम में चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर अब्दुल कयूम, केस वर्कर कुंदन कुमार, दिघलबैंक थाना प्रभारी के प्रतिनिधि, मांगुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिनिधि बप्पी ऋषि शामिल थे। चल रही थीं शादी की तैयारियां, परिजनों ने स्वीकार की गलती टीम जब मौके पर पहुंची, तो पता चला कि लड़की की उम्र 15 साल है और वह स्थानीय मध्य विद्यालय टप्पू में कक्षा सात की छात्रा है। शादी की सभी तैयारियां चल रही थीं। टीम ने परिजनों को बाल विवाह के गंभीर दुष्परिणामों, कानूनी प्रावधानों और बच्ची के भविष्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया। परिजनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें कानून की पूरी जानकारी नहीं थी और वे अज्ञानतावश यह कदम उठा रहे थे। टीम ने सभी परिजनों से लिखित शपथ-पत्र भरवाया कि वे बच्ची के 18 वर्ष की होने तक उसका विवाह नहीं करेंगे। उन्हें बाल विवाह न करने की शपथ भी दिलाई गई। जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक आलोक कुमार भारती ने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति होने के साथ-साथ कानूनी अपराध भी है। प्रशासन की तत्परता से रोका गया बाल विवाह चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और प्रशासन की तत्परता से यह बाल विवाह सफलतापूर्वक रोका गया। उन्होंने आमजन से अपील की कि अगर कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले तो तुरंत 1098 पर कॉल करें। गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाता है। चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर अब्दुल कयूम ने कहा कि समय पर मिली सूचना और त्वरित कार्रवाई से एक मासूम बच्ची की जिंदगी बचाई जा सकी। बच्ची अब स्कूल जाती रहेगी और अपना भविष्य संवार सकेगी।
https://ift.tt/ckFOdPv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply