लखीमपुर खीरी के डीएस कॉलेज मैदान में 451 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की अंतिम तैयारियां जारी हैं। शनिवार सुबह मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार ने मौके पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। यह आयोजन 25 नवंबर को होना है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस दौरान मैदान में जर्मन हैंगर टेंट की स्टील-फ्रेमिंग का काम चल रहा था, साथ ही टेंट लगाने और स्टेज तैयार करने संबंधी गतिविधियां भी जारी थीं। निरीक्षण के दौरान, सीडीओ ने वेदिकाओं के प्रस्तावित स्थान, बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, रजिस्ट्रेशन काउंटर, ग्रीन रूम, सामग्री वितरण बिंदु, खानपान की व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों का गहन अवलोकन किया। उनके साथ डीएसडब्लूओ वंदना सिंह, तेजस्वी मिश्रा, डीपीआरओ विशाल सिंह, डीसी-एनआरएलएम जितेंद्र कुमार मिश्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यवस्थाएं सुचारु, गरिमामय और सुविधाजनक होनी चाहिए। जिला प्रशासन इस समारोह को व्यवस्थित बनाने के साथ-साथ विशेष अनुभव प्रदान करने का लक्ष्य रख रहा है। इसके लिए स्थल पर आकर्षक सेल्फी पॉइंट, बड़ी एलईडी स्क्रीन और वधुओं के लिए विशेष मेकओवर कॉर्नर चिन्हित किए गए हैं। पारंपरिक माहौल के लिए शहनाई और मंगल ध्वनियों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा, “यह केवल एक सरकारी आयोजन नहीं, बल्कि 451 परिवारों के भविष्य को रोशन करने वाला एक सामाजिक पर्व है। हम हर व्यवस्था की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं ताकि कोई कमी न रहे।” उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को डीएस कॉलेज परिसर में 451 जोड़े एक साथ नए जीवन की शुरुआत करेंगे।
https://ift.tt/h7C6vEc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply