कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC), कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर तुष्टिकरण की राजनीति से देश को कमजोर करने का आरोप लगाया। मंत्री जयवीर सिंह ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी द्वारा बाबरी मस्जिद बनवाने की बात पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि चुनाव जीतने और सत्ता हासिल करने के लिए इंडी गठबंधन तुष्टिकरण की किस हद तक जा सकता है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘हिंदू खत्म हुए तो दुनिया खत्म’ वाले बयान पर मंत्री सिंह ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि सनातन ही इस देश का आधार है और अखंड भारत का स्वरूप हमेशा से सनातनी रहा है। कांग्रेस और राहुल गांधी स्वयं राम को काल्पनिक बताते रहे मंत्री ने जोर देकर कहा कि जाति और धर्म आधारित राजनीति देश को कमजोर करती है। उन्होंने किसी भी दल द्वारा ऐसे कार्य को निंदनीय बताया और कहा कि आज के भारत को मजबूत और विकसित बनाना सबकी जिम्मेदारी है। वाराणसी कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को 18 दिसंबर को पेश होने के आदेश पर भी मंत्री ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी स्वयं राम को काल्पनिक बताते रहे हैं। मंत्री ने याद दिलाया कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में रामसेतु को काल्पनिक बताने का शपथपत्र दिया था। उन्होंने इसे कांग्रेस के आचरण में तुष्टिकरण की सोच बताया, जिस पर इंडी गठबंधन चलता है। फर्जी वोट कटने से कांग्रेस नाराज एसआईआर (SIR) को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर जयवीर सिंह ने सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को इसलिए परेशानी हो रही है क्योंकि एसआईआर से फर्जी वोट कट जाएंगे। मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूची के लिए काम कर रहा है। उन्होंने विपक्ष पर बिना किसी प्रमाणित सबूत के चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं की छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने अंत में कहा कि देश की जनता सब समझ रही है और पारदर्शी मतदाता सूची राष्ट्रहित में अत्यंत आवश्यक है।
https://ift.tt/FbXnEaU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply