उन्नाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या में होने वाला आगामी कार्यक्रम देश के सभी सनातनियों के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने इस आयोजन को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय गर्व से जुड़ा बताया, जिसकी प्रतीक्षा पूरा देश कर रहा है। चौधरी उन्नाव के अब्बासपुर गांव में भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग के यहां एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बिहार में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव और उसके बाद बनी गठबंधन सरकार पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गृह मंत्रालय का विभाग भाजपा को दिए जाने के निर्णय पर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह गठबंधन की सरकार है, और सभी घटक दल पूरी जिम्मेदारी और समन्वय के साथ सरकार चला रहे हैं। चौधरी ने जोर देकर कहा कि एनडीए की सरकार जनता के हित में पूरी मजबूती से कार्य कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा संगठन से लेकर सरकार तक जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देती है, जिसके परिणामस्वरूप विकास और सुशासन की नीति लगातार आगे बढ़ रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब भ्रमित होने वाली नहीं है और केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ गांव-गांव तक पहुंच रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्य, सदर विधायक पंकज गुप्ता, मोहान विधायक ब्रजेश कुमार रावत, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमितेश सिंह नंदू और हिंदवादी नेता विमल द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/wC2W6tF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply